मुस्लिम समाज ने किया जनपद सदस्य संजय बैंस का सम्मान।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। कुसुमकसा मुस्लिम समाज ने क्षेत्र के जनपद सदस्य संजय बैंस का सम्मान उनके द्वारा किए कार्यों के लिए मुस्लिम समाज के सदर जनाब वाहिद खान मस्जिद के इमाम जनाब याकूब खान के हाथो शाल और स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया। समाज के सदर वाहिद खान ने बताया की हमारे जनपद सदस्य संजय बैंस क्षेत्र के साथ सभी समाज के विकास के लिए तत्पर रहते है आज हम समाज की ओर से विकास की गौरव गाथा लिखने वाले जनपद सदस्य का सम्मान कर रहे है मस्जिद के इमाम जनाब याकूब खान कहा कि जनपद सदस्य संजय बैंस गंगा जमुनी तहजीब के एक मिशाल है हिंदू मुस्लिम भाई चारे को हमेशा कायम रखते है हम हिंद के सिपाही है हमारे हर छोटे बड़े आयोजनों में इनका सहयोग हमे और हमारे समाज को जरूर मिलता रहता है। नायब सदर जनाब साजिद खान के कहा कि हमे मस्जिद जाने वाले सड़क बरसात के दिनों में पानी भरा रहता था और कीचड़ से गुजर कर नामाजियो को जाना पड़ता था हमारे समाज के लोग सभी हमारे जनपद सदस्य के पास अपनी समस्या रखे और तत्काल इसका निराकरण कर सड़क में पाइप डालकर सड़क को व्यवस्थित किए। इसलिए भी समाज इनका शुक्रिया अदा करने के लिए भी हम सम्मान का कार्यक्रम संजय बैंस के लिए किए है । कार्यक्रम में डाक्टर नसीम खान ने कहा की हमारे समाज के हितेशी है हमारे जनपद सदस्य संजय बैंस हमारे समाज के लिए बिना मांगे हमे कुर्सियां प्रदान किए जो हमारे सामाजिक आयोजनों में काम आता है कार्यक्रम में जनपद सदस्य संजय बैंस ने कहा की समाज के द्वारा जो सम्मान दिया उससे मैं अभिभूत हु एक जनप्रतिनिधि को जो कार्य करना चाहिए वही काम मैने किया है पर ऐसे आयोजनों से एक कार्य करने का मनोबल और भी बढ़ता है ये मुस्लिम समाज का बड़प्पन है कार्यक्रम का सफल संचालन जनाब नईम कुरैशी आभार समीम खान ने व्यक्त किया । कार्यक्रम में हाजी दिलदार रिजवी आरिफ बेग आसिफ बेग सद्दाम खान नदीम खान जावेद खान कलाम खान हकीम खान उपस्थित रहे।