नगर की पावनधरा पर पितृमोक्षार्थ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 5 से 11 अक्टूबर तक ।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। धर्मनगरी एवं लौहनगरी के नाम से विख्यात दल्ली राजहरा की पावनधरा पर पितृमोक्षार्थ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 05 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक किया गया है। सिंघल (लोटिया) परिवार दल्ली राजहरा एवं गीदड़बाहा (पंजाब) के गोबिंद गुप्ता, राजेश अग्रवाल, पन्ना लाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल एवं समस्त सिंघल (अग्रवाल) परिवार के द्वारा दल्ली राजहरा के गायत्री मंदिर के समीप स्थित श्री अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया है। 05 अक्टूबर को प्रात 07 बजे राम मंदिर से अग्रसेन भवन तक कलश यात्रा(शोभा यात्रा) निकाली जाएगी, जिसके पश्चात 7:30 बजे से मूल पाठ प्रारंभ होंगे एवं 05 से 11 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 12 बजे तक ग्रंथ पाठ एवं पूजा और दोपहर 3:30 बजे से शाम 6 बजे तक भागवत कथा तथा शाम 6:30 आरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा। श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में पूजा एवं कथावाचन हेतु पंजाब से आचार्य चरणजीत शास्त्री एवं उनके साथीगण पधार रहे है जिनके द्वारा श्री कृष्ण जी महाराज की लीलाओं का रसपान कथा के माध्यम से करवाया जाएगा। सिंघल (अग्रवाल) परिवार की ओर से सभी श्रद्धालुओं से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में शामिल होकर भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का लाभ प्राप्त करें।