छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

टी ज्योति पार्षद द्वारा वार्ड 26 में समस्या का त्वरित निदान के लिए सुशासन तिहार 2025 में नगर पालिका अधिकारी को दिया गया आवेदन।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय द्वारा आदेशित सुशासन तिहार 2025 में वार्ड नंबर 26 की पार्षद द्वारा वार्ड की 6 समस्याओं को आवेदन के माध्यम से रखा गया ताकि सुशासन तिहार के माध्यम से वार्ड में जो समस्या है या वार्ड की जो मांग है त्वरित निदान हो सके। टी ज्योति पार्षद द्वारा वार्ड में एक सप्ताह पूर्व जन समस्या निवारण शिविर रखा गया था उसे समस्या शिविर में वार्ड वासियों के द्वारा वार्ड की समस्या को रखा गया इस समस्याओं के आधार पर मेरे द्वारा आवेदन तैयार किया गया जिसे मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वार्डेकर को सौंपा गया जिससे नगर पालिका अधिकारी द्वारा वार्ड 26 के प्रभारी सुशील टंडन व अन्य नगर पालिका कर्मचारियों के माध्यम से इस समस्या को निदान के लिए ऑनलाइन माध्यम से मंत्रालय में जानकारी दिया जाएगा।

यह है प्रमुख मांगे-

1 वार्ड 26 में आत्मानंद विद्यालय में बाउंड्री वॉल पीडब्ल्यूडी द्वारा तोड़ा गया था अभी तक नहीं बनाया गया ।
2 आत्मानंद विद्यालय में बच्चों की संख्या अधिक होने पर पानी की समस्या हो रही है जिसके लिए नया बोर खनन कराया जाए।
3 एक वर्ष पूर्व पार्षद निधि द्वारा दो बार खनन किया गया था जिसमें अभी तक मोटर नहीं लगा है ,ग्रीष्म ऋतु होने के कारण पानी की समस्या हो रही है।
4 नालियों के ऊपर में स्लैब डालने की आवश्यकता है जिससे वार्ड वासियों को आवागमन में सुविधा हो सके।
5 वार्ड में सार्वजनिक मंच बने हुए हैं उनकी मरम्मत करने की आवश्यकता है।
6 वार्ड 26 में दो सामुदायिक भवन निर्माण करने की आवश्यकता है जिससे वार्ड वासियों को इसका लाभ मिल सके।

टी ज्योति पार्षद द्वारा कहा गया कि कुछ दिनों पूर्व मेरे द्वारा जन समस्या निवारण शिविर रखा गया था जिसके आधार पर आज मुख्यमंत्री जी के आदेश पर सुशासन तिहार 2025 में वार्ड की समस्या से निदान पाने के लिए मेरे द्वारा आवेदन दिया गया मुझे भरोसा है कि हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी इस समस्या का निदान अवश्य करेंगे अतः वार्ड वासियों से भी अपील है कि अगर वार्ड में इसके अलावा और जो भी समस्याएं हैं तो वह अपनी समस्याओं को नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में जाकर आवेदन के माध्यम से बात रखें जिससे कि ऑनलाइन के माध्यम से इस समस्या का निदान सुशासन तिहार 2025 के माध्यम से अवश्य कराया जाएगा ।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button