छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

आयरन प्रभावित क्षेत्रों को ठेंगा दिखाता ये डीएमएफ का भ्रष्टाचार युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकडे ने किया खुलासा।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा। जिले में डीएमएफ फंड के भ्र्स्ताचार की शिकायत लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकडे मंगलवार को जनदर्शन पहुँचे, जहा उन्होंने डीएमएफ में हुए बंदरबाट को लेकर आज कलेक्टर  को मुख्यमंत्री के नाम शिकायत कॉपी सौपी, दरसल पिछले दिनों कुछ अधिकारी और ठेकेदारों और डीएमएफ के शाखा संभाल रहे अधिकारियो ने खनन प्रभावित क्षेत्र को ठेंगा दिखाते हुए करोड़ो की राशि का दुरपयोग किया,आयरन रिमूवल प्लांट के नाम से डोंडी ब्लॉक में प्लांट की स्थापना की जो की घटिया किस्म है लेकिन हैरानी की बात ये है की जो प्लांट महामाया हिटकसा नलकसा चिखलाकसा और खनन प्रभावित क्षेत्रों में लगना था वो डोंडी ब्लॉक के अन्यंत्र गांव में लगा इसके साथ ही 2 करोड़ की राशि लगभग गुरुर क्षेत्रों में उपयोग हुई जहाँ आयरन की समस्या नहीं है वहाँ भी इस राशि का दुरपयोग किया गया जिसकी शिकायत आज जनदर्शन में हुई अगर इस समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस कलेक्टोरेट के सामने भूख हड़ताल में बैठने को बाध्य होगी |

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button