दल्लीराजहरा में रेलवे अधिकारी हरिश राव की अभिनव पहल, स्क्रैप मटेरियल से तैयार हुआ रोशन खेल मैदान।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर के रेलवे स्टेशन के सामने स्थित मैदान में आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता ग्राउंड दूधिया रोशनी से जगमगा रहा है।
रेलवे में एस.एस.सी. (इलेक्ट्रिक जनरल) पद पर कार्यरत हरिश राव ने अपने नवाचार और समर्पण से एक ऐसा कार्य कर दिखाया है, जो न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि संसाधनों के प्रभावी उपयोग का एक आदर्श उदाहरण भी है।
उन्होंने रेलवे में उपलब्ध स्क्रैप मटेरियल का रचनात्मक उपयोग कर दल्ली राजहरा स्थित रेलवे ग्राउंड को आकर्षक लाइटिंग से सुसज्जित कर दिया है। अब यह मैदान रात्रिकालीन खेल आयोजनों के लिए भी पूरी तरह उपयुक्त बन गया है।
रेलवे अधिकारियों और स्थानीय खेल प्रेमियों के लिए यह एक गर्व का क्षण है कि आज इसी मैदान में RRPL (Railway Rajhara Premier League) जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है, जिसमें क्षेत्रीय और बाहरी टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस अवसर पर रेलवे इंस्टीट्यूट के सचिव ने कहा हरिश राव जैसे कर्मठ और नवोन्मेषी अधिकारियों की हमें आवश्यकता है। उन्होंने दल्ली राजहरा में खेल के स्तर को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है, जो समस्त रेलवे परिवार के लिए गर्व की बात है।”यह प्रयास न केवल खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि सीमित संसाधनों के भीतर भी बड़े बदलाव संभव हैं – यदि संकल्प और सोच रचनात्मक हो। रेलवे क्रिकेट ग्राउंड को दूधिया रोशनी से जगमगने में के, हरीश राव एस. एस. ई.(इलेक्टिकल जनरल विभाग) के नेतृत्व में इनके अधिनस्थ कर्मचारी गण एवम् इलेक्ट्रिकल जनरल टीम मेम्बर तुलसीदास कोसले वरि. तक.,हिम्मतराम बरि. तक, प्रशांत कुमार वरि. तक.वी. वी. नागेन्द्र,लक्ष्मी प्रकाश, मीना , जी. संजयओम प्रकाश / सहायकविजय कुमार सहायक
निकेश बाई सहायक गंगाराम देहारी सहायक सुशीला दुग्गा, सहायक गुलशन , पीयूष सिंग योगदान सराहनीय रहा है।