छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

दुर्गेश्वरी ढीमर गरीब की बेटी का सम्मान जनपद सदस्य मंजू बैंस ने किया ।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग कॉलेज की छात्र छात्राओं के मेरिट सूची में अपना स्थान दुर्गेश्वरी ढीमर ने स्थान बनाया हिंदी विभाग अर्थशास्त्र के अंतर्गत एम ए चतुर्थ सेमेस्टर में प्रवीण सूची में अपना स्थान बनाकर कुसुमकसा के साथ अपने परिवार का नाम रोशन किया प्रवीण सूची में अपना स्थान बनाने की खबर सुनते ही जनपद सदस्य मंजू बैंस ने अपने साथियों के साथ बेटी दुर्गेश्वरी ढीमर का सम्मान शाल श्रीफल मुंह मिटाकर सम्मान किया इस सम्मान समारोह में जनपद सदस्य मंजू बैंस ने कहा कि गांव की बेटी दुर्गेश्वरी ने आज कुसुमकसा का नाम रौशन किया है आर्थिक परिस्थित कमजोर होने के बावजूद छोटे से चना दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण के अलावा अपने पढ़ाई में अथक मेहनत का परिणाम है जो आज विश्वविद्यालय में प्रवीण सूची में अपना नाम अंकित किया ये समूचा कुसुमकसा के लिए गौरव की बात है दुर्गेश्वरी का टॉप करना और हमारे क्षेत्र के छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा है सही लगन शक्ति हो तो असंभव को भी संभव हो सकता है ये सीख हमारी गांव की बेटी दुर्गेश्वरी ने दिया मैं इस बेटी की उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करती हु इस अवसर पर राम जानकी के अध्यक्ष गौरी शंकर साहू कुसुमकसा के पंच संतोष जैन नितिन जैन पंकज जेठवानी हेमलाल राजू सिन्हा देवराज जैन डाक्टर नसीम खान कमलकांत साहू मनीष जेठवानी रोहित सिन्हा उपस्थित रहे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button