छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
राजहरा ठेकेदार संघ का किया गया गठन ,चंद्रेश नाहटा अध्यक्ष एवं अजयन पिल्लै बने उपाध्यक्ष।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। रविवार को दल्लीराजहरा व चिखलाकसा के सभी ठेकेदार की बैठक रखी गयी जिसमे राजहरा ठेकेदार संघ का गठन किया गया । कॉर्न बाईट में बैठक रखी गयी थी जिसमे सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से.
संरक्षक विष्णु देव सिंह, राजेंद्र कुमार जैन, बच्ची देवी मिश्रा,विजय शर्मा एवं रवि जायसवाल को बनाया गया तथा अध्यक्ष चंद्रेश जैन उपाध्यक्ष अजयन पिल्लै
सचिव जयदीप गुप्ता कोषाध्यक्ष गोपेश गुप्ता को मनोनीत किया गया ।
कार्यकारणी सदस्य में सुरेश आहूजा, रामु शर्मा, राजकुमार साहू, प्रमोद चौधरी,घनाराम साहू, वैभव लूनिया,अमित चनानी, आकाश करड़ा शामिल है। नव नियुक्त पदाधिकारियों ने बताया कि ठेकेदार की बहुत सी समस्या होती है जिसको संघ के माध्यम से अधिकारों कर्मचारियों हल करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी |



