मेघालय फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल की 434वीं बटालियन ने स्थानीय सप्तगिरि पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया ।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। मेघालय फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल की 434वीं बटालियन नक्सल प्रभावित जिला बिजापुर में प्रथम चरण का सफलतापूर्वक चुनाव कराने के उपरांत द्वितीय चरण का चुनाव कराने के लिए 10 नवम्बर 2023 को दल्ली-राजहरा जिला बालोद में तैनात हुई ।
बटालियन ने जिला बालोद में भी द्वितीय चरण का चुनाव निशपक्ष एवं शांतिपूर्वक तरीके से कराया ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन के तहत 434वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल ने द 20 एवं 21 नवंबर 2023 को प्रातः 07 बजे से 08:30 बजे तक दल्ली राजहरा स्थित सप्तगिरी उद्यान में स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें वाहिनी के अधिकारियों एवं अन्य जवानों ने भाग लिया। स्वच्छता अभियान का उद्देश्य उद्यान को स्वच्छ करना एवं स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना था। सीमा सुरक्षा बल के इस कार्य की स्थानीय लोगों ने काफी प्रशंसा की।