छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

दो दिन पूर्व मानपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर ग्राम हितकसा के पास मिले लावारिस लाश को पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका के सहयोग से राजहरा व्यापारी संघ ने सम्मानजनक कराया अंतिम संस्कार। जिसकी हो रही है जमकर प्रशंसा।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। दो दिन पूर्व मानपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर ग्राम हितकसा के पास मिले लावारिस लाश को आज पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका के सहयोग से राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविन्द वाधवानी एवम् उनके टीम ने  सम्मानजनक 256 चौक के आगे क्वारी जाने मार्ग पर अंतिम संस्कार कराया।

व्यापारी संघ की इस पुनीत कार्य की नगर सहित सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। विदित हो कि प्रार्थी खेमन दास गंजीर पिता धना राम उम्र 60 साल साकिन झीकाटोला थाना राजहरा ग्राम कोटवार द्वारा थाना उपस्थित आकर मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया था कि ग्राम हितकसा से मानपुर की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 30-35 वर्ष रंग सावला, कद 5 फीट 5 इंच, जिसकी दाढ़ी बढ़ा हुआ, एवं बदन मे 02शर्ट फुलबाह व मटमैला रंग की फुलपैट कपड़ा धुल मिट्टी से सना हुआ जिसे देखने पर दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। ग्राम हितकसा बस्ती के लोगो द्वारा खाना खाने के लिये देना व खाना खाने के बाद बस्ती के बाहर खुले आसमान में सो जाने से रात्रि के ठंड पड़ने से मृत हालात में मिलने की रिपोर्ट मे थाना राजहरा मे मर्ग कं. 59/2023 कायम किया गया था।

 

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button