छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

सेन समाज दल्लीराजहरा को 50 हजार रु नगद रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर भिलाई द्वारा भेट।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा। विधायक श्री रिकेश सेन अध्यक्ष सेन धाम सेवा समिति भिलाई के आयोजित सेन सम्मेलन कार्यक्रम में दल्लीराजहरा सेन समाज के वरिष्ठ गण विधायक से सौजन्य मुलाकात किये। और विधायक द्वारा दल्लीराजहरा सेन समाज को नगद 50 हजार रुपए प्रदान किए और हर संभव सहयोग देने की बात कही। दल्लीराजहरा के समस्त सेन समाज विधायक महोदय रिकेश सेन और लक्ष्मी नारायण सेन जी को बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते है विधायक द्वारा दल्लीराजहरा पदाधिकारी को छन्नू लाल सेन संतराम सेन मीना कौशिक मया कौशिक को स्मृति चिन्ह साल श्री फल भेट कर सम्मान किया गया। जिसमें सेन समाज के अध्यक्ष छन्नू लाल सेन संतराम सेन रामकुमार हेमकुमार हेमंत सेन द्वारिका सेन बबलू सेन चेतन सेन जीधन सेन कुंज सेन कृष्ण सेन उत्तर कुमार सेन मीना सेन माया कौशिक विक्की सेन समाज विधायक रिकेश सेन जी एवं लक्ष्मी सेन को कोटि कोटि धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते है ।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button