छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग को लेकर राजहरा व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को नगर निरीक्षक सुनील तिर्की को सौपा ज्ञापन।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग को लेकर राजहरा व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को नगर निरीक्षक सुनील तिर्की को ज्ञापन सौपा । ज्ञापन में कहा गया है कि विगत कुछ दिनों से नगर के कुछ दुकानों में असामाजिक तत्वों के द्वारा रात्रि समय ताला काटने की एवं शटर को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे व्यपारियों में डर का माहौल है। रात्रि कालीन में पुलिस गश्त को बढाया जाये एवं इस प्रकार कृत्य करने वालो की खोज कर उन पर कड़ी कार्यवाही की जाये । साथ ही भारी वाहनों के आवजाही, सड़को पर बेतरतीब खड़ी वाहनों के कारण ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल है ।
किसी भी प्रकार की अनहोनी होने से पूर्व इस पर अंकुश लगाया जाये जिससे नगर का वातावरण भयमुक्त बना रहे एवं नगर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये । इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक लोहिया, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, कोषाध्यक्ष महावीर चोपड़ा संगठन मंत्री अमित जायसवाल उपस्थित थे।
वही नगर में साफ सफाई एवं स्ट्रीट लाइट एवं अन्य समस्या को लेकर नगर पंचायत चिखलाकसा के अध्यक्ष भीखी मसिया को भी ज्ञापन सौपा गया। राजहरा व्यापारी संघ आपके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत हो रही कुछ समस्याओं से अवगत करवाना चाहती है । नगर पंचायत के सफाई मित्रो द्वारा पूर्व की तरह कार्य नही किया जा रहा है अलग अलग स्थानों पर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन अब नहीं हो रहा है साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था भी पुरी तरह चरमारा गयी है । नगर पंचायत, चिखलाकासा के अधीन बहुत से स्थानों पर स्ट्रीट लाइट बंद या ख़राब पड़े है जिससे रात होते ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त विषय पर उचित कार्यवाही कर नगर की सफाई व्यवस्था एवं स्ट्रीट लाइट्स को ठीक करवाने की व्यवस्था की जाये।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button