महतारी वन्दन योजना लागू , पार्षद टी ज्योति ने जताया आभार।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ की जनकल्याणकारी भारतीय जनता पार्टी की साय सरकार के द्वारा चुनाव में किये गए महतारी वन्दन योजना के वादे को पूर्ण करते हुए योजना लागू किया । इस योजना को लागू करने बाबत दल्ली राजहरा नगर पालिका वार्ड क्रमांक 26 की पार्षद टी ज्योति ने छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवम शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी , राज्य की समस्त गृह लक्ष्मी को अपने निर्जी व्यय हेतु किसी प्रकार की समस्य न होने के लक्ष्य से इस योजना के तहत विवाहित , विधवा , परित्यागता या तलाक़शुदा महिलाओं को प्रतिमाह रु.1000 प्रदान करने का प्रावधान है । इस योजना के घोषणा के साथ ही छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने ये समझा कि यह भाजपा की सरकार ही है जो महिलाओं के हित की परवाह करती है , महिलाओं की सुरक्षा पर ज़ोर देती है , जिस वजह से चुनावी परिणाम में राज्य की समस्त जनता जिनमे खास कर महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना मत दिया । इस योजनान्तर्गत समस्त महिलाओं को जिनकी उम्र 21 वर्ष से ज़्यादा हो , और आयकरदाता न हों अर्थात आय 5 लाख के भीतर हो , रु.1000/- की राशि अर्थात सालाना रु.12000/- शासन द्वारा डायरेक्ट बेनिफिशियारी ट्रांसफर के माध्यम से प्रदान की जाएगी । योजना के पंजीयन बाबत महिलाओं को ऑनलाइन या ऑफलाइन आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, मूल निवासी प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, विवाह प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज जमा करने होंगे । इस योजना से महिला सशक्त होंगी और महिला सशक्तिकरण की ओर भाजपा सरकार की ये ठोस पहल है ।