छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड क्रमांक 5 निवासी राजेश पटेल के साथ नेट बैंकिंग के नाम पर 7 लाख 80 हजार का धोखाधड़ी, मामला दल्लीराजहरा के एचडीएफसी बैंक का।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड क्रमांक 5 निवासी राजेश पटेल ने राजहरा थाने में एचडीएफसी बैंक के एक अस्थायी कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया हैं। प्राथी राहुल पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि मेरे एचडीएफसी बैंक शाखा राजहरा के खाता क्रमांक 9999********** में जमा राशि में से 7,79,000/-रूपये को एचडीएफसी बैंक शाखा राजहरा के कर्मचारी अनिरूद्ध भारती पटेल स्टेशन पारा मरोदा वार्ड नं. 62 सिविक सेंटर भिलाई के द्वारा नेट बैंकिंग के माध्यम से मेरे खाता के पैसा को अपने खाता में ट्रांसफर कर उपयोग कर धोखाधड़ी किया है। पीड़ित ने बताया कि उनके पिता चिंताराम पटेल शिक्षा विभाग में कार्यरत् था जो को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। अपने सेवानिवृत्ति के पश्चात् शासन द्वारा जो रकम मेरे पिता को मिला था उसे भारतीय स्टेट बैंक शाखा दल्लीराजहरा के खाता क्रमांक 2********** में जारी चेक क्रमांक 218786 से दिनांक 10.01.2024 को 10,00,000/- रूपये दिया था जिसे मैं अपना एचडीएफसी बैंक शाखा राजहरा में 15 जनवरी 2024 को नई खाता खुलवाया था जिसका खाता क्रमांक 9999********** बैंक द्वारा जारी किया था। उसी तिथि को मेरे पिता द्वारा दिया गया चेक क्रमांक 218786 के रकम 10,00,000/- रूपये को जमा किया गया जिसमें से एचडीएफसी बैंक शाखा राजहरा के कर्मचारी अनिरूद्ध भारती ने 2,09,000/-रूपये का एचडीएफसी लाईफ इंश्योरेंस पालिसी तैयार किया जिसमें 4 वर्ष तक 2-2 लाख रूपये जमा करने का प्रावधान किया था शेष रकम 7,91,000/- मेरे खाता में बचा था जिसमें से उसी दिनांक को 7,50,000/- रूपये को तीन किस्त 2-2 लाख का तीन एफडी किया था प्रथम एफडी एक वर्ष का, दुसरा एफडी दो वर्ष का, तीसरा एफडी तीन वर्ष का एवं चौथी एफडी 1,50,000/- रूपये चार वर्ष के लिए करवाया था। शेष रकम 41,000/- रूपये मैं अपने बचत खाता में रखा था। उसी दिनांक को अनिरूद्ध भारती ने मुझे किसी प्रकार की पावती नहीं दिया था।एचडीएफसी बैंक शाखा राजहरा के द्वारा मुझे नेटबैंकिंग उपयोग हेतु आईडी पासवर्ड दिया था । एक फरवरी.2024 को बैंक कर्मचारी अनिरूद्ध भारती मेरे घर आकर एचडीएफसी बैंक शाखा राजहरा के खाता में जारी ई-मेल आईडी का पासवर्ड को बदलकर मुझे नया पासवर्ड rajesh24@ दिया था। दिनांक 15 मार्च 2024 को एचडीएफसी बैंक शाखा राजहरा के कर्मचारी लोकनाथ पटेल मेरे घर आकर मुझे बताया कि मेरा पलिसी का टार्गेट पुरा नहीं हो रहा है मेरा नौकरी का सवाल है आपका 1,50,000/- रूपये का एफडी को तोड़कर एक नया 52,000/- रूपये का पलिसी करा लो कुछ दिन बाद आपके 52,000/- रूपये पलिसी को बंद कर 1,50,000/-रूपये वाली फिक्स डिपजिट में जमा कर दूंगा कहने पर मैं तैयार हो गया। तब लोकनाथ पटेल ने अनिरूद्ध भारती को मेरा फिक्स डिपजिट को तोड़ने बोलने पर अनिरूद्ध भारती ने फिक्स डिपजिट को तोड़ दिया जिसमें जमा राशि 1,50,000/- रूपये मेरे खाता में आया तब उसी राशि से 52,000/- रूपये का एचडीएफसी लाईफ पलिसी कियें जिसमें अनिरूद्ध भारती मुझे ओटीपी आने पर बताने के लिए फोन कर जानकारी दिये तो में अपने मोबाईल में आया ओटीपी को फोन कर वापस अनिरूद्ध भारती को बताया था। उसके बाद पुनः अनिरूद्ध भारती फोन कर बताया कि आपका 52,000/- रूपये वाली पलिसी को बंद कर रहा हूं और ओटीपी आयेगा उसे बताने बोलने पर मेरे द्वारा अपने मोबाईल फोन में आया नया ओटीपी को अनिरूद्ध भारती को बताया हूं एवं 52,000/- रूपये 20 अप्रेल.2024 को मेरे एचडीएफसी बैंक शाखा राजहरा खाता क्रमांक 9999********** में आया था और उक्त रकम 52,000/- रूपये पुनः अनिरूद्ध भारती के एचडीएफसी बैंक खाता क्रमांक 5010********** में ट्रांसफर होने की मैसेज मेरे मोबाईल नंबर ********** में आने पर मैसेज के संबंध में जानकारी लेने एचडीएफसी बैंक शाखा राजहरा में गया। जहां बैंक कर्मचारी लोकनाथ पटेल मिले तो मैसेज के संबंध में पूछा तो मेरे खाता का बैंक स्टेटमेंट निकालकर मुझे बताया कि आपका पैसा को अनिरूद्ध भारती द्वारा नेट बैंकिंग के माध्यम से दिनांक 29 मार्च को2024 को मोबाईल के खाता में 50,000/- रूपये तथा दिनांक 30 मार्च.2024 को 50,000/-, दिनांक 01 अप्रेल2024 को 1,00,000/-, दिनांक 02 अप्रेल 2024 को 1,00,000/-, दिनांक 03.04.2024 को 50,000/-, दिनांक 03.04.2024 को 50,000/-, दिनांक 04.042024 को 12,000/- दिनांक 05.04.2024 को 50,000/-, दिनांक 05.04.2024 को 05 पृथक-पृथक किस्त में 50-50 हजार रूपये कुल 2,50,000/-, दिनांक 08.04.2024 को 15,000/-, दिनांक 20.04.2024 को 50,000/-, दिनांक 22.04.2024 को 2,000/- रूपये कुल 7,79,000/- रूपये को अनिरूद्ध भारती ने अपने एचडीएफसी बैंक शाखा राजहरा के खाता क्रमांक 5010********** में ट्रासंफर किया है बताया तब मैं अनिरूध्द भारती के खाता क्रमांक 5010********** को चेक करवाया तब मुझे पता चला मेरे खाता से अनिरूध्द भारती ने मेरे खाता का नेट बैंकिंग का पासवर्ड को बदलकर नेट बैंकिंग के माध्यम से मेरे खाता से 7,79,000 रूपये अपने खाता क्रमांक 5010********** में ट्रांसफर कर उपयोग कर धोखाधड़ी किया है। थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध धारा 420, 406 के तहत विधिपूर्वक कार्यवाही की जा रही है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image