खेलबो राजहरा फाउंडेशन द्वारा आयोजित मॉर्निंग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच नरसिम्हा किंग्स ने 7 विकेट से जीता।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।
खेलबो राजहरा फाउंडेशन द्वारा आयोजित हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉर्निंग क्रिकेट टूर्नामेंट वर्ष 2024-25 जिसका शानदार तीसरा वर्ष रहा। इस सीजन में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया।।
एम जे वॉरियर्स,कमल बजाज,नरसिम्हा किंग्स,राजहरा चैलेंजर,सन्नी स्टार,शहिद सुदामा है, यह टूर्नामेंट का सफर 35 दिनों का रहा,गौरव की बात ये भी है कि रोजाना सुबह 7 बजे मैच प्रारंभ हो जाता था एक दिन में केवल एक मैच खेला जाता था सभी मैच ऐतिहासिक रहा और दर्शकों का प्यार खेलबो राजहरा फाउंडेशन को भरपुर मिला। 28 दिसंबर 2024 दिन शनिवार को इस टूर्नामेंट का फायनल मैच नरसिम्हा किंग्स व राजहरा चैलेंजर के मध्य खेला गया । राजहरा चैलेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 111 रन ही बना पाए,,नरसिम्हा किंग्स ने 111 रन का पीछा करते हुए 10.4 ओवर में यह फायनल मैच 7 विकेट से जीत हासिल कर लिया।फायनल मैच का मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेहतरीन पारी के लिए उमेंद्र मायलो को दिया गया।बेस्ट बेस्टमैन के हकदार जीतू गंजीर बने।बेस्ट कैच टूर्नामेंट मुरली पटेल ,टूर्नामेंट ऑफ द सीरीज उमेंद्र मायलो को दिया गया।।इस फायनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में शिबू नायर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा,अतिविशिष्ट अतिथि गोविंद वाधवानी अध्यक्ष राजहरा व्यापारी संघ ,विशिष्ट अतिथि के रूप में विष्णु प्रताप सिंह थे इस फायनल मैच के अवसर पर अतुल जैन,विलियम भावरा,विपिन जैन,रवीश जैन,संजय साहनी,गोलू (अक्षय)
शिवहरे, भूपेंद्र श्रीवास,सन्नी भाटिया ,सूरज दास,मो शादाब,आकाश कारडा,पीएम सोहेल ,उपस्थित रहे।।
अंपायर की भूमिका बादल तिवारी व मो फरीद ने निभाया। खेलबो राजहरा फाउंडेशन सभी खिलाड़ियों दर्शकों का आभार प्रकट किया।।