कांकेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग को मिल रहा आपार जनसमर्थन बड़े-बुजुर्गो का मिल रहा आशीर्वाद

भास्कर न्यूज 24/सागर गनीर/दल्लीराजहरा –
कांकेर: कांकेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री भोजराज नाग ने बालोद जिले के डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रचार प्रसार कार्यक्रम जारी रखा। श्री नाग ने आमाडुला, किसनपुरी, चिहरो, सालहे, मगरदाह, तुमड़ीसुर समेत लगभग डेढ़ दर्जन गांवों का दौरा कर डोर टू डोर जनसंपर्क किया एवं छोटी छोटी सभाओं को संबोधित करते आगे बढ़े।
गांव गांव में सभाओं एवं चौंक चराहों में जनता के बीच उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को जितना जरूरी बताया। श्री नाग ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण से लेकर, अलग जनजाति कार्यमंत्रालय बनाने तक, आदिवासी राष्ट्रपति बनने से से आदिवासी मुख्यमंत्री देने का काम भाजपा ने ही किया। कांग्रेस ने सदा सदा आदिवासियों को केवल वोट बैंक समझा।
आज 5500 रुपए तेंदूपत्ता की कीमत हो चाहे आदिवासियों के लिए आवास, नल जल, वन धन केंद्रों के माध्यम से वनोपजों की उचित कीमत देना हो सब भाजपा का ही काम है। भाजपा ने वनवासियों को जितना वनाधिकार पट्टा दिया उतना कांग्रेस 60-70 सालों में भी नही कर सकी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया किया कि एक बार फिर कांकेर मौका अपने बेटे को दें एवं भारी बहुमत से कमल छाप को जिताएं आदरणीय मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता एवं प्रवक्ता देवलाल ठाकुर समेत तमाम नेता एवं पदाधिकारी, समर्थकगण मौजूद रहे।