छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

गोंड समाज का वोट धर्मांतरण के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कमल छाप पर बटन दबेगा-सुरेश दर्रो(सर्किल अध्यक्ष)

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र डौडी विकास खंड के दुरुस्त वनांचल गांवों के ग्राम हिदृकापार ,नलकशा में विधानसभा प्रभारी राजेश ताम्रकार, डौडी नगर पंचायत अध्यक्ष सोमेश सोरी, साधना सोरी की उपस्थिति में आदिवासी गोंड समाज के सर्किल अध्यक्ष सुरेश दर्रो ने कहा गोंड समाज का वोट धर्मांतरण के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कमल छाप पर बटन दबेगा। सर्किल अध्यक्ष सुरेश दरौ ने कहा की हमारे गांव में 12 लोग धर्मान्तरण हो गये है हम सभी धर्मांतरण का विरोध करते हैं हमारे गांव में पुर्ण शराब बंदी लागू है हम सभी धर्मांतरण के विरोध में कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग को कमल बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के हाथ मजबूत करेगे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button