युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने रवि जायसवाल एवं समस्त कांग्रेसी पार्षदों को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा ।युवा कांग्रेस दल्ली राजहरा के अध्यक्ष परितोष हंसपाल ने नगर के समस्त प्रबुद्धजनों से आग्रह किया है कि सबसे पहले कल 11/02/2025 को अपना सारा काम व्यवस्थित कर मतदान अवश्य करें ।इसके बाद उन्होंने नगरवासियों को संबोधित करते हुए बताया कि नगर पालिका चुनाव के प्रचार प्रसार का दौर थम चुका है , अब कुछ ही घंटों के बाद जनता को अपने नगर के आगामी 5 वर्षों हेतु विकास कार्य करवाए जाने बाबत अपने मुख्या का चयन करना है , ऐसे में बहुत आवश्यक है कि नगरवासी समस्त प्रत्याशियों की तुलना अवश्य करें ।वहीं एक ओर प्रत्याशी श्री रवि जायसवाल हैं जिनके द्वारा बिजली , जमीन के पट्टे , बायपास सड़क , केंद्रीय विद्यालय , 100 बिस्तर अस्पताल , व्यापारी संघ हो या परिवहन संघ , सभी के मांगों के लिए हुए हड़तालों में सक्रियता से अपनी सहभागिता निभाए ।
मैं आप समस्त नगरवासियों से यह आग्रह करना चाहता हु , कि इन चीजों का आंकलन कर , ये सोच समझ कर मतदान करें कि जिस व्यक्ति को आप अपना अति बहुमूल्य मत दे रहे हैं , क्या वह 5 वर्ष साम दाम दंड भेद कर अधिकारियों से , ऊपर बैठे नेताओं से नगर विकास हेतु सौगात लाने में सक्षम है ?आवश्यकता है बस आप समस्त नगरवासियों के साथ और आशीर्वाद की ।
आप सभी नगरवासी एकजुट हो कर कांग्रेस के प्रत्याशी श्री रवि जायसवाल एवं समस्त वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशियों का साथ दें , उन्हें प्रचंड मतों से विजयी बनाएं और एक बेहतर नगर के निर्माण में अपनी महती भूमिका अदा करें