छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

फायर सेफ्टी पर निर्मला स्कूल में विशेष कार्यशाला, छात्रो ने सीखा आग से बचाव के तरीके।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। राजहरा अग्निशमन विभाग की तरफ से शहर के निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र-छात्राओं को फायर सेफ्टी का गुर सिखाया गया। विभागीय अधिकारियों और कर्मियों ने स्कूल प्रांगण में मॉक ड्रिल कर छात्राओं को आग से बचाव का अभ्यास कराया। निर्मला स्कूल प्रबंधन के आग्रह पर बीएसपी प्रबंधन द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में अग्नि शमन राजहरा के मुख्याधिकारी समिति ने छात्रों को बताया कि किसी भी तरह की आग को तीन तरीकों में से एक का उपयोग करके बुझाया जाता है: ठंडा करना, भूखा रखना या दम घोंटना। अग्नि त्रिकोण किसी भी आग के स्रोत और प्रगति को समझने के लिए एक बुनियादी मॉडल है। छात्रों ने अग्निशमन कर्मियों से आग पर काबू पाने और आग लगने से बचाव के बारे में जानकारी ली।इस दौरान छात्रो ने अग्निशामक यंत्रों के उपयोग के तरीके को प्रक्टिकल कर जाना और आग लगने पर सुरक्षा के लिए किये जाने वाले उपाय के बारे में सीखा। मॉक ड्रिल कार्यक्रम के तहत फायरमैन जे कुरैशी एवं गजोधर सिंह ने अग्निशामक यंत्रों के उपयोग के तरीके, आग लगने के संभावित कारणों और इससे बचने के बारे में भी जानकारी दी गई । स्कूल की प्राचार्य ने बताया कि निर्मला स्कूल सीबीएसई द्वारा जारी फायर संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करता है, छात्रों की इसकी पूरी जानकारी मिल सके इसलिए इस कार्यशाला का आयोजन बीएसपी प्रबंधन के सहयोग से किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से बीएसपी से सहायक महाप्रबंधक रजत कुमार बैनर्जी, शेशु, प्राचार्या सि जोसिया मैरी, प्रबंधक सि सचिता फ्रांसिस, एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button