2 माह से नल टूटा, नाली का काम अधुरा, सड़क निर्माण काम रुका, दो दिनों के अंदर काम न होने पर अब जनता मागेंगी हिसाब :—-

भास्कर न्यूज 24/सागर गनीर/दल्लीराजहरा –
वार्ड न. 2 आजाद नगर पण्डर दल्ली राजहरा के वार्ड पार्षद की, वार्ड में हो रही समस्या के प्रति उदासीनता का ममला सामने आया है। वार्ड के निवासी चंद्रीका व मंजूमति के घर के पास का नल पिछले 3 महिने से टूटा पड़ा है जिस कारण वहा का पानी बेवजह गली में बहता रहता है और बाकी के गली के नल में पानी नहीं चढ़ पाता है!
दुसरी समस्या वार्ड में यहा नाली का निर्माण किया गया है परन्तु उसे ऊपर से खुला छोड़ दिया गया है जिस कारण यहाँ बदबू, गंदगी, और बरसात के दिनों में नाली के रास्ते साँप घरों में घूस जाते हैं, यहा मौहल्ले में अवैध शराब बिक्री भी किया जाता है जिस कारण शराब पीने वाले पानी पाउच और शराब की बोतले नाली में डाल देते हैं जिससे गंदगी बढ़ती है।
तीसरी समस्या, यहाँ के सड़क निर्माण के कार्य को रोक दिया गया है, जिसे अब तक शुरू नहीं किया गया है। वार्ड की इन सभी समस्याओं को वार्डवासी वार्ड पार्षद के समक्ष पिछले तीन चार महिने से मौखिक रूप से कर रहे हैं परन्तु वार्डपार्षद आज कल में काम हो जाएगा करके समस्या को टालने का काम कर रहे हैं। जिससे तंग आकर वार्डवासी नगरपालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौपा हैं और दो दिवस के अन्दर कार्य न होने की स्थिति में आगे की कार्यवाही करते हुये संविधान व्दारा प्राप्त अधिकार RTIसूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का प्रयोग करने की बात कही है, जिस पर नगरपालिका अध्यक्ष ने वार्ड की समस्या को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।