छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

आईसेक्ट देवरी के संचालक भरत देवांगन हुए सम्मानित,आईसेक्ट के वार्षिक सम्मेलन 2023-24 रायपुर में उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने दिया पुरुस्कार।

भास्कर न्यूज24/देवरीबंगला।आईसेक्ट के वार्षिक सम्मेलन 2023-24 रायपुर में उपमुख्यमंत्री अरूण साव के कर कमलों से रोजगार मेला के माध्यम से बेरोजगार को रोजगार दिलाने में अहम भूमिका निभाने के लिए बेस्ट प्लेसमेंट व अप्रेंटिसशिप का अवॉर्ड आईसेक्ट कंप्यूटर, देवरी बंगला, जिला बालोद के संचालक भरत देवांगन को सम्मानित किया गया ।

वे ग्रामीण अंचल में छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के साथ स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग देकर रोजगार मेला के माध्यम से रोजगार दिलाने का सराहनीय काम कर रहे है। पढ़ाई के बाद 12वीं स्नातक या डिग्री लेने के बाद शासकीय जॉब नहीं लगने पर बेरोजगार निराश हो जाते है कंपनियों के बारे में जानकारी के अभाव में रोजगार नहीं मिल पाता इस कमी को दूर करने के लिए रोजगार मेला ग्रामीण क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रहा है। संस्था में प्रतियोगी परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग क्लास, लाइब्रेरी, पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल ट्रेंनिग की सुविधा भी संस्था के माध्यम उपलब्ध कराया जा रहा है ।अलग अलग गतिविधियां में उत्कृष्ट कार्य के लिए हुए पुरस्कृत- गिरिश सोनी, राजेश देवांगन, बलराम देवांगन, अर्चना राजपूत व अन्य उद्यमी को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में अतिथिगण में डॉ . सिद्धार्थ चतुर्वेदी (वाइस प्रेसिडेंट आईसेक्ट ग्रुप), गौरव शुक्ला (रजिस्ट्रार डॉ सी वि रमण विश्विद्यालय कोटा बिलासपुर) डॉ. आरपी दुबे (कुलपति ), डॉ अरविंद तिवारी, शशिकांत वर्मा, अब्दुल मजीद व आईसेक्ट के सभी अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
संकल्प जन सेवा समिति देवरी के सदस्य , शिक्षकगण व सभी विद्यार्थियों ने भरत देवांगन को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी जिसमे माधव साहू, चंद्रकांत साहू, डीगेंद्र सहित निशुल्क कॉचिग में अध्यनरत सभी विद्यार्थीगण उपस्तिथ थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button