माईन्स के परिवहन कार्य मे साझेदारी करते हुए विश्वासघात करने वाले लखन साहू के ऊपर धोखधड़ी का मामला दर्ज नही करने पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ अपने साथी को न्याय दिलाने 30 जुलाई से अनिश्चितकालीन के लिए थाना परिसर में धरना पर बैठेंगे-वीरेंद्र भारद्वाज(जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ)

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । माईन्स के परिवहन कार्य मे साझेदारी करते हुए विश्वासघात करने वाले लखन साहू के ऊपर धोखधड़ी का मामला दर्ज नही करने पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ अपने संघ के सद्स्य पीड़ितो को न्याय दिलाने 30 जुलाई से अनिश्चितकालीन के लिए थाना परिसर में धरना पर बैठेगे। पिड़ितों का कहना है कि थाना प्रभारी एवम सीएसपी कांग्रेस के बड़े नेता के दबाव में कार्य कर रही है। दल्लीराजहरा निवासी पीड़ित जोश कोशी व सुनील कुमार साहू जो कि लखन लाल साहू के साथ मिलकर श्री आर्शीवाद ट्रांसपोर्ट नाम से फर्म बनाकर अपना कार्य आरम्भ किये थे तथा इस फर्म के नाम से जी. एस.टी. नम्बर भी है। उस फर्म के माध्यम से आयरन ओर माइंस का परिवहन कार्य बोरिया डीपु, मेटाबोदली माईन्स एवम गिधाली माईन्स से करने लगे। तीनों माइंस से आयरन ओर का परिवहन सिलतरा रायपुर सड़क मार्ग से ट्रकों के माध्यम से किया जाता था। जिसका प्रतिगाड़ी का कमीशन प्राप्त होता था। प्राप्त होने वाली कमीशन में तीनों साझेदारों का अनुपात में लखन लाल साहू को 50% जोश कोसी को 25% तथा सुनील कुमार साहू 25% था।तीनों साझेदारों को लाभ का अनुपात इसी दर पर तय हुआ था। लखन लाल साहू ने कुछ माह तक दोनों साझेदारों का विश्वास जीतकर पूरे काम को समझने के बाद हम दोनों के साथ आर्थिक धोखाधड़ी करते हुए जोश कोशी एवम सुनील साहू को बगैर किसी प्रकार की लिखित सूचना दिये ही अपने स्वयं के नाम से एक अलग फर्म बनाकर व अलग जी.एस.टी. नम्बर लेकर इस पूरे कारोबार को अपने स्वयं के नाम से शुरू कर दिया है। जबकि श्री आशीर्वाद फर्म का अभी तक विधिवत विघटन नहीं हुआ है। इस प्रकार लखन लाल साहू द्वारा साझेदारी फर्म को एकतरफा निर्जीव कर हम दोनों साझेदारों के साथ आर्थिक जालसाजी व धोखाधड़ी किया गया है। जिसके कारण दोनो लाखों रूपयों का सीधा नुकसान हुआ है। जोश कोशी एवम सुनील साहू ने बताया कि लखन लाल साहू के द्वारा विश्वास घात करने से हमारी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है और हमारा परिवार मानसिक एवं आर्थिक तनाव से पीड़ित है। हम जब लखन लाल साहू से अपना अधिकार मांगते हैं तो वह अपना राजनैतिक रसुक दिखाते हुए हमें धमकी देते हुए जेल व अदालत की बात करता है और नहीं मानने पर हमें जान से मारने की धमकी भी देता है। अब वह हमारे साथ सार्वजनिक रूप से गाली गलौज कर चुका है और एक झूठा आवेदन बना कर एस. पी. कार्यालय बालोद में भी प्रस्तुत किया है और वहाँ कांफेस हॉल में अधिकारियों के साथ आमने सामने बैठक भी हो चुकी है। अधिकारियों ने कोई ठोस नतीजा निकाले जाने का हमें आश्वासन भी दिये थे, किन्तु अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है। जोश कोशी एवम सुनील साहू ने बताया कि विगत 04 वर्षों से उक्त फर्म के नाम से किये जा रहे परिवहन कार्य से प्राप्त राशि, कमीशन या लाभांश लखनलाल साहू द्वारा नहीं दिया गया है। इस प्रकार लखनलाल साहू, अपनी बहन जयंती साहू के साथ मिलकर हमको लगातार आर्थिक रूप से क्षति पहुँचाया जा रहा है तथा सुनील साहू के नाम पर जारी सिम का उपयोग उक्त परिवहन कार्य से संबंधित समस्त सव्यवहार किया जा रहा है ।लखनलाल साहू एवं जयंती साहू की मंशा प्रारम्भ से ही हम लोगों को उक्त फर्म के कारोबार के माध्यम से नुकसान पहुँचाने हेतु छल करने का रहा है। इसलिए उक्त फर्म का कार्य प्रारम्भ करने के पश्चात मात्र 10 माह तक लाभांश राशि देकर विगत 04 वर्षों से स्वयं लाभ अर्जित कर रहा है एवं फर्म के नाम एवं उक्त सिम का उपयोग निरंतर जारी रखा है। जिससे हम को आर्थिक छति हो रही है।हमारे द्वारा अनेको बार शिकायत थाना प्रभारी दल्ली राजहरा के समक्ष पूरे साक्ष्य के साथ लिखित में किया गया किन्तु लखन लाल साहू के खिलाफ अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
विगत 2 वर्षों से थाना राजहरा, पुलिस अधीक्षक बालोद के चक्कर काट रहे जोश कोशी एवम सुनील साहू द्वारा अब उनकी सहनसिलता ने जवाब दे दिया। अब उनका कहना है कि नगर पुलिस अधीक्षक चित्रा वर्मा एवम थाना प्रभारी द्वारा हमे बहुत गोलमोल जवाब दिया जा रहा है। कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेताओ व जयंती साहू के द्वारा बार बार थाना एवम नगर पुलिस अधीक्षक को कॉल करके कार्यवाही के लिए मना कर रहे है। एवम इसके पूर्व में सुनील साहू के ऊपर जयंती साहू के द्वारा थाना डौन्डी में दबाव बनाकर धारा 420 एवम एसटीएसी एक्ट के तहत झूठा अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। जबकिं सभी को पता है कि लखन लाल साहू के ऊपर 14 मार्च 2022 को ईडी ने दबिश देकर अपनी कार्यवाही की थी। बावजूद इसके उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए हम अब जमीनी स्तर पर आकर अपना लड़ाई लड़ेंगे और श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले थाना राजहरा के सामने 30 जुलाई को अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे। नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा चित्रा वर्मा ने कहा कि उच्च अधिकारियों की मार्गदर्शन में इस मामले की जांच उनके द्वारा की जा रही है मैंने इस संबंध में सरकारी वकील से भी मार्गदर्शन मांगा है एक-दो दिन के भीतर उनके द्वारा उन्हें जानकारी दी जाएगी। इसके बाद ही जो कार्रवाई बनता है करेंगे।