छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

सम्यक बौद्ध महासभा दल्ली राजहरा के तत्वाधान अंबेडकर मेमोरियल हॉल में संविधान दिवस मनाया गया।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। सम्यक बौद्ध महासभा दल्ली राजहरा के तत्वाधान 26 नवंबर को अंबेडकर मेमोरियल हॉल में संध्या 5:00 बजे संविधान दिवस मनाया गया ।

सर्वप्रथम सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप दीप प्रज्वलित किया गया। बौद्ध उपासक उपाशिकाओं के द्वारा पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात अतिथि के रूप में हेमंत कांडे उपाध्यक्ष प्रदेश भारतीय बौद्ध महासभा, गोवर्धन रंगारी, कृष्णमूर्ति रामटेके, संतोष सहारे, देवेंद्र मेश्राम के द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष में जानकारी दी गई। ज्ञात हो की भारत एक संसदीय प्रणाली की सरकार वाला एक स्वतंत्र प्रभुसत्ता संपन्न समाजवादी लोकतांत्रिक गणराज्य है। यह गणराज्य भारत के संविधान के अनुसार संचालित होता है जिसे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान तैयार कर तत्कालीन सरकार को पेश किया गया था।उसी की याद में 26 नवंबर को पूरे भारत देश में संविधान दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
संविधान दिवस के दिन बौद्ध उपासक एवं उपाशिकाओं के द्वारा संविधान का प्रस्तावना का वाचन किया गया।
इस अवसर पर इस ओमप्रकाश रामटेके, सुरेंद्र मेश्राम, अनूप खोबरागड़े, संतोष मेश्राम, विशाल दसोडे, दीपक दामले, शैलेंद्र हुमने ,हरीश चंद्रिकापुरे, राधेलाल मेश्राम, विक्रांत रामटेके, संजय कुमार मेश्राम, रवि बांबेश्वर, श्रीमती ज्योत्सना मेश्राम, निर्मला भगत, भूमिगायकवाड ,भावना दसोडे ,रानू रामटेके, शीला दसोडे ,प्रियांशु रामटेके, पुष्पा बनसोडे, सोनल बनसोडे, मोनिका गजभिए, प्रज्ञा एवं बौद्ध उपासक उपासिकाएं उपस्थित थी।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button