डोंगरगांव नगर पंचायत के अध्यक्ष हीरा निषाद द्वारा जैन समाज के देवताओं एवं पारंपरिक त्यौहारों पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग श्री स्थानकवासी जैन श्री संघ डौंडी ने की हैं ।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। डोंडी जैन समाज के सदस्यों ने तहसीलदार हिंसा राम नायक को अनुविभागीय अधिकारी के नाम का ज्ञापन सौपा जिसमे कहा गया है कि की 21.08.2024 को प्रात: 9.00 बजे के आस पास एसटीएससी द्वारा आयोजित भारत बंद के दौरान डोंगरगांव नगर में नगर पंचायत डोंगरगांव के अध्यक्ष हीरा निषाद द्वारा खुले हुए दुकानों में जाकर यह कहने लगे कि तुम लोगों के दुकानों एवं मंदिरों में बकरा मुर्गा कटवा कर फेंकवा दूंगा तथा यह भी कहा कि तुम लोगों के महावीर जयंती के समय मांस-मदिरा दुकान खोलवाउंगा तथा यह भी धमकी दिया कि तुम लोगों को जो करना है कर लो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सार्वजनिक रूप से नगर पंचायत के अध्यक्ष हीरा निषाद द्वारा जैन समाज के देवताओं एवं पारंपरिक त्यौहारों पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग सकल जैन समाज डोंगरगांव द्वारा की जा रही है। जिसका श्री स्थानकवासी जैन श्री संघ डौंडी द्वारा भी समर्थन किया जा रहा है। उनके द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से सकल जैन समाज आक्रोशित एवं आहत है। तत्काल कार्यवाही नहीं होने की दशा में पूरे प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन की जावेगी, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। उक्त मोके पर समाज के अध्यक्ष सुभाष ढेलडिया,उत्तम लोढ़ा, पुनम कोठारी, राजेंद्र पिन्टू नाहर,मांगी लाल जैन,लाल चंद सांचेती, संतोष ढेलडिया, सोनू बाघमार, तरुण अजय बाघमार, रुपेश ढेलडिया, तेजस जैन सहित समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे।