जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ करेगा 19 दिसम्बर को शहीद वीर मेला (मड़ाई)।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ 19 दिसम्बर मंगलवार को शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर शहीद वीर मेला (मड़ाई) का आयोजन किया गया है।
इस शहीद मड़ाई की समस्त व्यवथा जन मुक्ति मोर्चा परिवार कर रही है। जमुमो के ईश्वर निर्मलकर ने बताया कि मड़ाई जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कृषि कार्यालय के, कॉमरेड मंगतू राम लटिया (दशहरा) मैदान पर आयोजित करने की तैयारी भी कर चुके है, इस मड़ाई में आस पास के 12 गावँ के गायता, पटेल, व ग्रामीण के साथ क्षेत्र के आम जनता भी सामिल होंगे । इस मेले का उदेश्य यह है कि शहीद वीर नारायण सिंह के संघर्षों (इतिहास) को आम जन के बीच लाना और साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी शहीदों के इतिहास से आम जनता को परिचित कराना ही मेंन मकसद है और इसी वजह से यह शहीद वीर मेला (मड़ाई) छत्तीसगढ़ के अन्य मड़ाई मेला से अलग है जिसमें सभी आम जन, व्यापारी, बुद्धिजीवी, पत्रकार, छात्र, नवजवान,
किसान मजदूर सभी आम जन सम्मिलित होकर इस मड़ाई को सफल करने में अपनी सहभागिता प्रदान करे।



