जिंदगी बचाने के नाम पर चल रहा कमीशनखोरी का खेल ,दान किये गए रक्त की हो रही कालाबाज़ारी-डीबी रक्तदान ग्रुप

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा – दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए किए जाने वाले रक्तदान को भी बिचौलियों ने मुनाफा कमाने का साधन बना लिया। दरअसल मामला बालोद जिला के सबसे बड़े अस्पताल कहे जाने वाले शहीद अस्पताल दल्लीराजहरा में संचालित हो रहे शहीद ब्लड सेंटर का है। डीबी रक्तदान ग्रुप के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि शहीद अस्पताल के आसपास बिचौलियों के द्वारा शहीद ब्लड सेंटर में ब्लड उपलब्ध कराने के नाम पर जरूरतमंद मरीज के परिजनों को आसपास के होटल, ठेला संचालक, एवम शहीद चौक क्षेत्र के कुछ लोगो के द्वारा मनमानी कर ब्लड उपलब्ध कराने के नाम पर 2000 रु से लेकर 3500 रु तक की राशि अवैध रूप से वसूली की जा रही है। जबकि शहीद ब्लड सेंटर में रक्तदाता के रक्तदान करने के पूर्व किये जाने वाले सम्पूर्ण रक्त जांच के रूप में 1400 रु लेते है एवम स्थानीय डीबी रक्तदान समूह द्वारा निःशुल्क रक्तदान करवाया जाता है। इसके अतिरिक्त कोई भी शुल्क संस्था द्वारा एवम शहीद ब्लड सेंटर के द्वारा नही लिया जाता है। ऐसे लोगो से सतर्क रहें जो रक्त उपलब्ध कराने के नाम पर 2000 रु से लेकर 3500 रु ले रहे है। ऐसी कोई भी घटना होती है तो तत्काल डीबी रक्तदान ग्रुप एवम थाना राजहरा में सम्पर्क करें। डीबी ग्रुप हेल्पलाइन नंबर 09098435962, 09407609754, 087189 34444, 088271 46388
थाना राजहरा 09479192058



