रेलवे अंतरा लोकगीत प्रतियोगिता 2024 की विजेता बनी वार्ड 26 की पार्षद टी ज्योति।

भास्कर न्यूज 24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल द्वारा आयोजित अंतरा मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया । जिसमे छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित टी ज्योति द्वारा चौरामा गोंदा व पता लेजा छत्तीसगढ़ी लोकगीत गाकर समा बांधा व लोकगीत की विजेता घोषित हुई ।
यह प्रतियोगिता 28 सितंबर को रेलवे उल्लास क्लब, डबलू आरएस, रायपुर में किया गया था , कार्यक्रम के विजेताओं को स्मृति चिन्ह व सार्टिफिकेट प्रदान रेलवे डीआरएम द्वारा दिया गया। पूर्व में रेलवे द्वारा रायपुर में आयोजित गायन प्रतियोगिता में तीन बार विजेता रह चुकी है। टी ज्योति पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में लोकप्रिय लोकगायिका के नाम से मशहूर हो रही है मोहन सुंदरानी यू ट्यूब चैनल में अब तक 25 से 30 लोकगीत आ चूका है जिसे ज्योति सोनी के नाम से इनका गाना देखा जा सकता है। दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर छतीसगढ़ी जसगीत व हिंदी माता गीत मोहन सुंदरानी यू ट्यूब चैनल में बहुत जल्द रिलीज होने वाला है।



