छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

वार्ड क्रमांक 11 में संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा,भेजा जेल।

भास्कर न्यूज 24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। नगर के विभिन्न वार्डों में चोरी की घटना को अंजाम देने घुमंतू प्रजाति के लोग दिख रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को पुराना बाजार के वार्ड नंबर 11 में देखने को मिला। चोरी की नीयत से घूम रहे राजनांदगांव जिले के छुईखदान निवासी तीन महिला को संदिग्ध हालत में राजहरा पुलिस ने पकड़ा और उन्हें प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया। रविवार को वार्ड वासियों ने मोहल्ले में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे तीन महिलाओं को घेर लिया और पुलिस को खबर की। तत्काल पुलिस मौके पहुंची और तीनों महीना को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि इन महिलाओं द्वारा सुनने मकान में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था । शंका होने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए महिलाओं में भूरी बाई , साजन बाई,एवम अंजू बाई शामिल है। वार्ड पार्षद हेमंत गौतम ने बताया कि वार्ड कि लोगों ने मोहल्ले में संदिग्ध घूम रहे महिलाओं से पूछताछ की उनके द्वारा किसी प्रकार का संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया। इस पर शंका होने पर उन्हें पकड़कर कर पुलिस को सूचना दी गई। उक्त महिलाओं ने पुलिस को भी अपना नाम पता ठीक से नहीं बताया गया। पुलिस में तीनों महिलाओं को सीटी मजिस्ट्रेट के पास पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button