प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश बालोद श्यामलाल नवरत्न,का आधिकारिक दौरा व्यवहार न्यायालय दल्लीराजहरा में हुआ।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश बालोद श्यामलाल नवरत्न,का आधिकारिक दौरा व्यवहार न्यायालय दल्ली राजहरा का किया गया साथ मे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोद संजय कुमार सोनी जी ,उपस्थित रहे।
प्रधान न्यायाधीश श्याम लाल नवरत्न ने अपने उद्बोधन में सभी अधिवक्ताओं एवं न्यायधीशों को सद्भावना से मिल कर कार्य करने एवं 5 वर्ष से अधिक समय से लंबित मामलों को निपटाने में सहयोग करने की बात कही , गई,,लोक अदालतों में अधिक अधिक राजीनामा योग्य मामलों को राजीनामा से खत्म कर लोक आदलत के उद्देश्य को सफल बनाने की बात कही ।
अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालय में मूलभूत सुविधाओं बार रूम ,शौचालय के अभाव से प्रदान न्यायाधीश को अवगत कराया गया ,जिसे सुधार किए जाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया गया । इस मौके पर न्यायधीश सोनी तिवारी व्यवहार न्यायालय दल्ली राजहरा समस्त अधिवक्ता गण,समस्त न्यायालय कर्मचारी उपस्थित रहे।