छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

सीटू ने किया बोनस की मांग को लेकर प्रदर्शन।

भास्कर न्यूज 24/विरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा ।हिन्दुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन सीटू राजहरा ने सेल चेयरमैन के नाम ज्ञापन सौंपा। यूनियन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिमैया ने अपने संबोधन में कहा कि नवरात्रि एवं दीपावली त्यौहार बहुत ही करीब आ गया है किंतु सेल कर्मचारियों को बोनस भुगतान हेतु एन जे सी एस यूनियनो के साथ नया फार्मूला अभी तक तय नहीं हुआ है। वर्ष 2022 में सेल कर्मचारियों को यूनियन के साथ हुए एमओ यू के तहत 40500 रूपये बोनस भुगतान हुआ था। अगले वर्ष 2023 में बहुमत यूनियन के साथ हुए एम ओ यू के आधार पर जिससे सेल कर्मचारियों को लगभग आधी राशि का ही बोनस भुगतान हुआ ।इस एमओ यू का सीटू सहित दो प्रमुख यूनियनों ने लगातार विरोध करते हुए यह मांग किया कि नया बोनस फार्मूला तय किया जाए जिसमें पूर्व वर्ष मिला बोनस राशि 40500 रूपये से अधिक राशि भुगतान हो सके ।कंपनी में लगातार स्थाई श्रमिकों की संख्या में भारी गिरावट के बावजूद कंपनी उच्चतम उत्पादन- उत्पादकता उच्चतम टर्नओवर कर रही है। इस तरह का अभूतपूर्व प्रदर्शन स्थाई और ठेका श्रमिकों के योगदान के बिना हासिल नहीं किया जा सकता ।किंतु प्रबंधन द्वारा सम्मानजनक बोनस तय किए जाने के बदले नकारात्मक रवैया से माइंस कर्मचारियों में काफी आक्रोश है ।जिसका असर उत्पादन पर पड़ेगा ।कई ठेका कार्य में संलग्न ठेका श्रमिकों को त्योहार पूर्व बोनस नहीं मिल पाता है ,तथा हर वर्ष उन्हें बोनस के लिए जूझना पड़ता है। अतः यूनियन मांग करती है की माइंस सहित समस्त सेल कर्मचारियों को कंपनी के उत्पादन -उत्पादकता एवं कारोबार के अनुरूप यूनियनो द्वारा रखी जा रही सम्मानजनक बोनस की मांग को एक 1/10/ 2024 एन जे सी एस की बैठक में हर हाल में तय किया जाए तथा नियमित एवं ठेका श्रमिकों का बोनस भुगतान नवरात्रि दीपावली त्यौहार के पूर्व सुनिश्चित किया जाए। धरना प्रदर्शन में जे गुरूवुलु , सुजीत मंडल, बालमुकुंद ठाकुर,विजय शर्मा, शशिकांत, बृजमोहन गजभिये सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button