छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

कुसुमकसा क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए जनपद सदस्य संजय मंजू बैंस ने पानी छोड़ने की मांग।

भास्कर न्यूज 24/विरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।   कुसुमकसा क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए जनपद सदस्य संजय मंजू बैंस ने पानी छोड़ने की मांग
भीषण गर्मी के चलते क्षेत्र के नदी नाले सुख गए है लोगों को निस्तारी के साथ मवेशियों को पानी के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इन समस्या को देखते हुए जनपद सदस्य संजय मंजू बैंस ने जल संसाधन के अधिकारियों से भोयर टोला और रजही बांध से पानी छोड़ने की मांग किए जिससे लोगों को निस्तारी की समस्या का समाधान हो दोनों बांध से पानी छोड़ने से खम्हार टोला पथराटोला अरमुरकसा कुसुमकसा धुर्वाटोला भरीटोला चिपरा के ग्रामवासियों को लाभ मिलेगा साथ ही मवेशियों के लिए भी हितकर होगा अधिकारियों के द्वारा मांग को गंभीरता से लेते हुए तुरंत पानी छोड़ने की बात कही पानी छोड़ने से ग्रामीण जन जनपद सदस्य संजय मंजू बैंस का धन्यवाद दिए जनपद सदस्य संजय मंजू बैंस ने कहा कि क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए आप सभी के सहयोग से समाधान के लिए तत्पर रहूंगी पानी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है मै किसान भाइयों से आग्रह करती हु गर्मी में धान का फसल ना लेवे इस फसल में पानी की आवश्यकता अधिक होती है इसके जगह दलहन तिलहन का फसल लेवे पानी हमारी जरूरतों का महत्वपूर्ण है इसे बचाने के लिए हम सभी को संकल्प लेना होगा इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुसुमकसा के प्रतिनिधि संतोष जैन दीपक यादव राजू सिन्हा सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button