छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

रेलवे कॉलोनी में भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई जा रही है धज्जियां- टी ज्योति पार्षद

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर के वार्ड नंबर 26 में नगर पालिका परिषद द्वारा ठीक से कार्य नहीं करने की शिकायत पार्षद टी ज्योति  द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष को किया गया था किंतु सफाई प्रभारियों की लापरवाह से ठीक से कार्य नहीं किया जाना भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाना है। पार्षद द्वारा कहां गया कि मेरे द्वारा नगर पालिका में अधिकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी व अध्यक्ष का जानकारी दिया गया था यहां पर कुछ महीनो से ई-रिक्शा द्वारा घर के कचरो को नहीं उठा कर ले जाया जा रहा है और यही रेलवे कॉलोनी में ही पूरे रेलवे क्वार्टर्स 200 क्वार्टर के घरों का कचरा को दुर्गा मंच के बाजू में ही डंप किया जा रहा है ,जिससे रेलवे स्टेशन के मुख्य मार्ग में कचरा उड़ के हवा से फैल रहा है जबकि कचरे को जलाया जाने का प्रावधान नहीं है फिर भी जलाया जा रहा है, सफाई कर्मचारियों द्वारा पूरे रेलवे क्षेत्र का का साफ सफाई सही रूप से नहीं किया जा रहा है व नालियों का भी साफ सफाई ठीक से नहीं किया जा रहा है । रेलवे द्वारा नगर पालिका में टेंडर प्रक्रिया द्वारा यहां साफ सफाई का कार्यभार सौंपा गया था। लक्ष्मण देवांगन को रेलवे क्षेत्र का प्रभार दिया गया उसे इस कार्य से पद मुक्त करने के लिए व ई रिक्शा द्वारा तत्काल कल से वार्ड 26 में कचरा को ले जाकर एस एल आर सेंटर में डंप किये जाने टी ज्योति पार्षद द्वारा आज इस विषय में sdm  को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button