ग्राम पंचायत चिखली की सरपंच अहिल्या बाई रावटे पर शासकीय राशि के गबन का आरोप सिद्ध होने पर अनुविभागीय दंडाधिकारी डौंडी ने धारा 40 के तहत किया बर्खास्त ।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। ब्लॉक की बहुचर्चित ग्राम पंचायत चिखली की सरपंच अहिल्या बाई रावटे पर शासकीय राशि के गबन का आरोप सिद्ध होने पर अनुविभागीय दंडाधिकारी डौंडी ने धारा 40 के तहत बर्खास्त कर दिया। ब्लॉक में पिछले 15 वर्षों से भी अधिक समय बाद इस प्रकार से किसी सरपंच को भारी भ्रष्टाचार और पंचायतीराज अधिनियमों की अवहेलना करने के आरोपों में बर्खास्त किया गया है।
तीन साल लंबी लड़ाई के बाद मिला न्याय……
शिकायतकर्ता ने बताया कि तीन साल से भी अधिक समय तक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद अंततः उन्हें न्याय मिल ही गया। चिखली सरपंच ने बेहद प्रताड़ित किया, अपने कृत्यों पर पर्दा डालते हुए ब्लॉक के सरपंच संघ को भी गुमराह कर संघ के माध्यम से एसटी/एससी एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने हेतु डौंडी थाना में शिकायत करवाई गई। जिसके बाद संघ के सामने असलियत आने उपरांत संघ ने अहिल्या बाई से किनारा कर थाने में की शिकायत वापस ले ली। अजाक थाना बालोद सहित एसपी, कलेक्टर सहित जिला पंचायत में भी झूठी शिकायतें कर संविधान में मिले अधिकारों का दुरुपयोग कर फंसाने का पूरा प्रयास किया गया, किंतु अंत में सत्य की जीत हुई। जल्द ही शासकीय राशि के गबन के अपराध में अहिल्या बाई, तात्कालिक सचिव सहित सप्लायर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करवाने हेतु डौंडी थाना में शिकायत की जाएगी। उल्लेखनीय है कि एसडीएम डौंडी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि कई मामलों में शासकीय राशि का गबन किए जाने और बिना काम कराए राशि का भुगतान करने और पंचायतीराज अधिनियमों का पालन नहीं किए जाने के कारण धारा 40 के तहत बर्खास्त किया गया है एवं शासकीय राशि के गबन एवं नियम विरुद्ध की गई समस्त खरीदी की राशि की वसूली हेतु कार्यवाही आगे की जावेगी।
भ्रष्टाचार के गाल पर करारा तमाचा है ये कार्यवाही….
इस आदेश के संबंध में जिला पंचायत बालोद की पूर्व सीईओ डा. रेणुका श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे कार्यकाल में ही प्राप्त शिकायतों की निष्पक्ष तरीके से जांच उपरांत भारी भ्रष्टाचार किए जाने के साक्ष्य मिलने के बाद चिखली सरपंच को धारा 40 के तहत बर्खास्त करने हेतु एसडीएम डौंडी को पत्र प्रेषित किया गया था। ये कार्यवाही भ्रष्टाचार के गाल पर एक करारा तमाचा है, जिसकी गूंज पूरे बालोद जिले में गूंजती रहेगी और जिले, प्रदेश एवं देश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।
वर्जन
जिला पंचायत से प्राप्त ज्ञापन, जांच प्रतिवेदन, संबंधितों के बयान लेने के पश्चात सूक्ष्मता से सभी बिंदुओं पर निष्पक्ष तरीके से जांच करने के पश्चात ग्राम पंचायत चिखली की सरपंच अहिल्या बाई रावटे को धारा 40 के तहत बर्खास्त किया गया है।
सुरेश साहू
एसडीएम डौंडी