नगर के पुराना बाजार स्थित माँ झरण मैया प्राचीन मंदिर में शिव महापुराण कथा का आयोजन 3 से 8 मार्च महाशिवरात्रि तक किया गया ।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा। नगर के पुराना बाजार स्थित माँ झरण मैया प्राचीन मंदिर में शिव महापुराण कथा का आयोजन 3 से 8 मार्च महाशिवरात्रि तक किया गया था । जिसका समापन 8 मार्च महाशिवरात्रि को सुबह 8.30 बजे से 9.30 महाशिवपुरण की कथा सार का पाठ ततपश्चात रुद्राभिषेक, हवन, ब्राह्मण भोज के बाद दोपहर 1.30 बजे से रात्रि 9 बजे तक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। शिव महापुराण कथा वाचक पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री,पंडित विजय मिश्रा, पंडित नरेंद्र शुक्ला एवं भजन गायिका कल्पी दुबे राजनांदगांव व संगीत कलाकार टीम को समिति के द्वारा बिदाई दी गई ।
माँ झरन मैया प्राचीन मंदिर में लगभग 4 बजे प्रजापति ब्रम्हकुमारी दल्लीराजहरा की पूर्णिमा बहन समस्त बहने व भाइयों की टीम पहुँची जहां पूर्णिमा बहन ने शिव संदेश पढ़कर शिव संदेश की पुस्तिका का वितरण कर लोगों को जागरूक किया।
नगर के माँ झरन मैया प्राचीन मंदिर में पहली बार शिवमहापुराण का आयोजन किया गया था पाच दिवसीय कथा का आयोजन रखा गया था जिसमें समस्त नगरवासियों, ग्रामीणों व वार्डवासियों ने इस कथा का रसपान किया पंडित अभिषेक कृष्ण के द्वारा प्रस्तुत कथा की लोगों ने भूरी भूरी प्रंशसा की एवं भजन गायिका कल्पी दुबे ने मनमोहक सुंदर भजनों से समा बांधा लोग उनके शानदार भजन के दीवाने हो गए उपस्थित जनसमूह में भारी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही महिलाएं भजनों में जमकर थिरकती रही। महिलाओं ने आगामी आने वाले महाशिवरात्रि पर भी इस आयोजन को रखने की मांग की गई।
मां झरन मैया जन कल्याण समिति के रमेश मित्तल संरक्षक व मंदिर प्रभारी, महेश सहारे अध्यक्ष,सोहन भारद्वाज उपाध्यक्ष,नरोत्तम सागर सचिव, आनंद साहू कोषाध्यक्ष, ठाकुर राम रावटे संगठन मंत्री, मनीष पाठक सह संगठन मंत्री एवं माँ झरन मैया महिला समिति ने इस आयोजन को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया।मंदिर समिति के संरक्षक व मंदिर प्रभारी रमेश मित्तल को उनके अतुल्य योगदान के लिए माँ झरन मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनको श्री फल एवं माला पहनाकर स्वागत किया। एवं समस्त पंडितों, भजन कलाकार को अंग वस्त्र व श्रीफल भेंट कर बॉबी छतवाल समाजसेवी व पार्षद व मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।