शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखली के कक्षा 9वी के छात्र थमेश कुमार का चयन राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता के लिये हुआ।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। आदिवासी विकासखंड डौण्डी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखली के कक्षा 9वी के छात्र थमेश कुमार का चयन राष्ट्रीय फुटबाल बालक 14 वर्ष के लिए हुआ।68वे राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता जो कोल्हापुर महाराष्ट्र में 25अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 तक आयोजित होगी। थमेश कुमार 68वीं राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल 08सितबर 2024 से 11सितम्बर 2024 तक जगदलपुर में हुआ था। बालक फुटबाल 14वर्ष के लिए दुर्ग संभाग से थमेश का चयन होना हमें गौरांवित करता है। छोटे से गांव में जहां किसी भी प्रकार का सुविधा नहीं है फिर भी बच्चे अपने कठिन परिश्रम व अभ्यास के कारण राष्ट्रीय स्तर के खेल के लिए चयनित हो रहे हैं। थमेश अपनी टीम के लिए स्टापर खेलते हैं , थमेश ने बताया कि कोच प्रतिदिन हमें 3 घण्टा सुबह व 2 घण्टा शाम को प्रैक्टिस कराते हैं! यह बालक,रानी दुर्गावती फुटबॉल क्लब चिखली के सचिव चंद्रशेखर पवार व जगप्रीत सिंह संधू से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस वर्ष शा उ मा वि चिखली से 10बच्चे राज्य स्तर व 1बालिका राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हो चुके है । इन सभी के सफलता के लिए शिक्षा विभाग के डीईओसर पीसी मरकले, सपन जेना , खेल एवं युवा कल्याण विभाग, व बीएसपी प्रबंधन का धन्यवाद देते हैं जिनके सहयोग से गांव के बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
थमेश कुमार के राष्ट्रीय फुटबॉल में चयन होने पर जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले, सौरभ लुनिया उपाध्यक्ष राज्य एथलेटिक्स संघ रायपुर, खेल अधिकारी किशोर मेहरा,सपन जेना, जयसिंह भारद्वाज बीईओ, मंजुला यदु बीएसओ, श्रीमती विनिता सैनी संस्था प्राचार्य, रम्हाऊ राम सरपंच चिखली, रामाधार साहु , चन्द्रकला साहु, संस्था के समस्त शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।