BSP कॉन्टेक्ट सेल के विनीत सिंहा व उनके उच्च अधिकारी चंद्रभूषण द्वारा BSP के ठेका कार्यों में कर रहे मनमानी।
अपने चहेते ठेकेदार को सेटिंग में काम देने रिंग बनाने का कर रहे प्रयास ।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यलय में कॉन्टेक्ट सेल के विनीत सिंहा व उनके उच्च अधिकारी चंद्रभूषण द्वारा BSP के ठेका कार्यों में धांधली किया जा रहा है। अपने चहेते ठेकेदार को रिंग बना का सेटिंग में काम देने उड़ा रहे BSP के नियमों की धज्जियां। उपरोक्त आरोप भाजपा युवा नेता श्याम जायसवाल ने BSP के अधिकारियों पर लगाए हैं।
श्याम जायसवाल ने बताया कि BSP द्वारा सप्तगिरि पार्क के मेंटेनेस हेतु 03 माह का निविदा आमंत्रित किया गया है। जिसमें टेंडर भरने की अंतिम तिथि 17/04/2025 समय 11:30 AM निर्धारित था। व 11:30 AM के बाद निविदा खोला जाना था। परंतु निविदा में BSP के अधिकारी चंद्रभूषण व विनीत कुमार सिंहा ने नियमों को ताक पर रख निविदा नहीं खोला साथ ही वह ठेकेदारों को न तो कुल कितने लोगों ने निविदा डाला उसकी जानकारी दे रहे न ही निविदा को नहीं खोले जाने का उचित कारण बता रहे। जिससे ऐसा लगता है कि इन लोगों ने पहले ही किस ठेकेदार को काम देना है। यह तय कर लिया है। खुली निविदा में इस तरह का भ्रष्टाचार आखिर किसके सह पर यह अधिकारी कर रहे यह भी जांच का विषय है। श्याम जायसवाल ने आगे कहा कि ये लोग BSP के नौकर हैं। अधिकारी के कुर्सी पर बैठ खुद को BSP का मालिक समझ रहे। इनकी मनमानी व भ्रष्टाचार चलने नहीं दिया जायेगा। तत्काल इन अधिकारियों को सबक सिखाने व इन्हें तत्काल निलंबित करने के साथ ही BSP के टेंडर में किए जाने वाले अनियमितता की जांच की मांग को लेकर जल्द BSP के मुख्य महाप्रबंधक खदान आर बी गहरवार से मुलाकात करेंगे। और यदि शीघ्र इन भ्रष्ट अधिकारियों पर उचित कार्यवाही नहीं किया गया तो BSP प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।