ऑफिसर्स एसोसिएशन के चुनाव में आईओसी के नितेश छत्री 86 वोट लेकर विजयी रहे।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव राजहरा में संपन्न हुआ। जिसकी गिनती भिलाई में किया गया।
जिसमे आईओसी राजहरा के नितेश छत्र को 86 वोट,अमित सिन्हा को 53 , प्रवीण मराठ 42,टी आर निराला को 27 मत मिले। इस चुनाव में कुल 4 उम्मीदवार थे जिसमे सें 2 लोगो को जेड आर के लिए चुना गया। जिसमे नितेश छत्री 86 वोट लेकर प्रथम स्थान पर रहे और दूसरी बार लगातार आईओ सी राजहरा के जोनल प्रतिनिधि बने। वही दूसरे स्थान पर अमित सिन्हा 53 वोट लेकर रहे. इस तरह 4 उम्मीदवार मे सें दो उम्मीदवार ने जीत हासिल की । चौथी बार लगातार एन. के. बंछोर ने प्रेसिडेंट का पद संभाला गया। दूसरी बार लगातार परविंदर सिंह द्वारा जनरल सेक्रटरी का पद एवम् चौथी बार लगातार अंकुर मिश्रा द्वारा ट्रेसेरार का पद संभाला गया। आईओसी के पुरे अधिकारियो की ओर सें विजयी उम्मीदवार को सुभकामनाये दी गयी। साथ ही आफिसर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट द्वारा आई ओ सी के विजयी जोनल प्रतिनिधि को भी बधाई दी गयी।