छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। ग्रामीण पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। इसका असर दल्लीराजहरा के टाऊनशिप स्थित मुख्य पोस्ट ऑफिस में भी देखने को मिला।
यह है प्रमुख मांगे-
1- आठ घंटे का काम पेंशन सहित सभी सरकारी लाभ दिया जाए। 2- कमलेश चंद्र कमेटी की सभी सिफारिस को लागू करना जैसे 12,24,36 एवं 5 लाख ग्रेजुवेटी तथा 180 दिनों की छुट्टी को आगे बढ़ाना एवं नगदी भुगतान करना। 3- ग्रामीण डाक सेवक की एस.डी.बी.एस. में सेवा निर्वहन लाभ 3% से बढ़ाकर 10% करें। 4- आई.पी.पी.बी., आर.पी.एल.आई. एवं अन्य डाक सेवा को प्रोत्साहन देय राशि को समाप्त कर वर्कलोड में लिया जावें। 5- स्वयं के मोबाइल पर सरकारी कार्य करने को बंद किया जावे।