ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जनपद पंचायत सदस्य संजय बैस व सदस्यों के द्वारा कुसुमकसा में शरबत और हलवा का किया गया वितरण।
प्रेम,मानवता व भाईचारे के प्रतीक है पैगम्बर साहब - संजय बैस

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा ।
ग्राम पंचायत कुसुमकसा में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मुस्लिम समाज के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से एकजुट होकर रैली निकाली गई। समाज के प्रमुख अध्यक्ष ने कहा कि इस्लाम धर्म में हर साल रबी उल अव्वल महीने की 12 तारीख को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। उन्होंने अल्लाह के संदेशों को सभी तक पहुंचाया। इस त्योहार को नबी मुहम्मद के जीवन और उनके संदेश के प्रति समर्पित रूप से मनाया जाता है। संजय बैस ने दी बधाई व बांटे हलवा और शरबत। जनपद पंचायत सदस्य कुसुमकसा के संजय बैस ने मिलाद-उन-नबी पर सभी कुसुमकसा मुस्लिम समाज के सदस्यों को गले लगाकर और हाथ मिलाते हुए बधाई दी और सभी से ‘‘पाक कुरान की पवित्र शिक्षाओं को आत्मसात करने तथा एक शांतिपूर्ण समाज के निर्माण का संकल्प लेने’’ को कहा। उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘‘पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन, जिसे मिलाद-उन-नबी के रूप में मनाया जाता है, पर मैं सभी क्षेत्रवासियों, विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई देता हूं.’’ संजय बैस ने कहा, ‘‘पैगंबर मुहम्मद ने हमें प्रेम और भाईचारे की भावनाओं को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समाज में समानता और सद्भाव के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने लोगों को दूसरों के प्रति दयालु होने और मानवता की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। रैली में आये सभी लोगो के लिए हलवा एवम शरबत का वितरण किया गया। इस सफल कार्यक्रम के दौरान संतोष जैन, रवि यादव, संजय बैस, मुस्लिम समाज कुसुमकसा के सदर शब्बीर खान, हाजी जनाब दिलदार साहब,मौलाना मोहमद याकूब खान समीम खान, डाक्टर नसीम खान, शमशेर खान, शरीफ खान नईम कुरैशी, आबिद बेग, अहमद बेग, हसीब खान, गुलाम खान, खलील भाई, शानू सद्दाम खान, आशिफ बेग, कलाम खान, साजिद खान, नदीम खान, वसीम जावेद खान इमरान खान हकीम खान अरशद खान जलील कुरैशी खान एवम अन्य सदस्य उपस्थित रहे।