छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

डेंगू बुखार के प्रति वार्ड पार्षद टी ज्योति द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा । पार्षद ने 28 सितंबर को मार्केट से रेलवे स्टेशन जाने वाले रोड के साफ सफाई का किया निरीक्षण ।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  डेंगू बुखार के प्रति वार्ड पार्षद टी ज्योति द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा । जिसमे 28 सितंबर को मार्केट से रेलवे स्टेशन जाने वाले रोड का साफ सफाई का निरीक्षण किया गया । सफाई कर्मचारियों द्वारा रोड, नाली व रेलवे स्टेशन, इंस्टीट्यूट क्षेत्र के आसपास , मार्केट व बस्ती क्षेत्र को विशेष ध्यान रखने रखने कहा गया ताकि गंदगी ना फैले जिससे मच्छरों का प्रकोप कम हो सके। इस प्रकार 2 अक्टूबर तक वार्ड no 26 के समस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया जाएगा जहा सफाई क्षेत्र में कमी दिखे नगर पालिका अधिकारी के समक्ष बात रखा जाएगा जिससे वार्ड में साफ सफाई का निवारण हो सके। वार्ड वासियों से अपील किया गया की नाली व आसपास के क्षेत्र में कचरा ना फेके , नगर पालिका से सफाई मित्र डोर टू डोर कचरा एकत्रित करते है वार्ड को स्वच्छ बनाने में हमारा सहयोग करे, कही भी गंदगी दिखे तो सम्पर्क करे , मोबाइल no 6261541211 है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button