छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

नवरात्रि के पावन पर्व पर गायत्री मंदिर में नारी शक्ति गरबा महोत्सव का किया भव्य आयोजन,जिसमे बतौर मुख्य अतिथि पार्षद टी ज्योति शामिल हुई।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।

नगर के गायत्री मंदिर के प्रांगण में नारी शक्ति गरबा महोत्सव में नवरात्रि के पावन पर्व पर दुर्गा पूजा के प्रथम दिवस से दशहरा तक गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमे महिलाए व बच्चें प्रतिभागी ले रहे है। इस नारी शक्ति गरबा महोत्सव में पुरुष वर्ग वर्जित है। महोत्सव में 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक भारतीय संस्कृति पर अलग अलग पोशाक पर आधारित वेश भूषा रखा गया है, जिसमे 6 अक्टूबर के देश प्रेम के थीम के मुख्य अतिथि टी ज्योति पार्षद रही । इस थीम में वेश भूषा पर गरबा नृत्य प्रस्तुत करना था,इस प्रतियोगिता में पूनम बेस्ट ऑफ द डे की विजेता रही। बाकी विजेताओं को भी पुरस्कार वितरण किया गया। टी ज्योति पार्षद द्वारा कहा गया कि इस कार्यक्रम को भव्य रुप से आयोजन करने के लिए बधाई देती हु व मुझे आमन्त्रित करने के लिए नारी शक्ति गरबा महोत्सव के साक्षी मोटवानी, जानवी उदासी, साक्षी खटवानी, वर्षा लालवानी, दीपा दासानी व समस्त टीम के सदस्यों का हृदय पूर्वक धन्यवाद देती हु।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button