एकल गायन प्रतियोगिता के विजेता बने दीपक सोना, रेलवे कालोनी वार्ड 26 में दुर्गा सार्वजनिक समिती द्वारा भक्ति एकल गायन प्रतियोगिता का किया गया था आयोजन।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।

एकल गायन प्रतियोगिता के विजेता बने दीपक सोना रेलवे कालोनी वार्ड 26 में दुर्गा सार्वजनिक समिती द्वारा भक्ति एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। स्पर्धा में दीपक सोना ने माता देवी गीत में प्रथम स्थान,द्वितीय स्थान रोशनी यादव व तृतीय स्थान श्रीनिवास राव हासिल किए व ख्याति पटेल को जूनियर सिंगिंग परफॉर्मेंस में सम्मानित किया गया। सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया, कार्यक्रम का मंच संचालन बसंत वर्मा लोको पायलट द्वारा किया गया, सर्वप्रथम संगीत राग यमन विद्यालय के शिक्षक हेमन्त कुमार साहू का टी ज्योति पार्षद द्वारा शाल व श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता रेलवे लोको पायलट संतोष डडसेना ने किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेशन मास्टर जी के आर्या थे, प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन हेमन्त कुमार साहू द्वारा किया गया अति विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद टी ज्योति, रॉक स्टार मार्तंड सिंग, टी रमना राव चालक नियंत्रक, इलेक्ट्रिक इंचार्ज प्रशांत बोखड़े थे। प्रतियोगिता में राजेंद्र यारदा, तेजस्वी नेताम, पूजा तेजवानी, श्रीनिवास राव, दीपक सोना, रोशनी यादव,ख्याति पटेल , विकास पटेल, शशिकांत, कुमकुम, गीतांजलि गीतिका पटेल, दिव्यांजलि, बिट्टू व अन्य प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया। टी ज्योति पार्षद द्वारा कहा गया कि दल्लीराजहरा को कला व खेल की नगरी कहा जाता है प्रतियोगिता में कलाकारों की कला और भी उभरता हुआ दिखता है सभी कलाकारों ने अपनी बहुत सुंदर भक्ति गीत की प्रस्तुति प्रतियोगिता के आधार पर दी। संगीत प्रतियोगिता के सफल कार्यक्रम के लिए टी ज्योति पार्षद द्वारा समस्त सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के विजय बिहारी, रूबी एंथोनी, लक्ष्मण राव, बिट्टू, राहुल मेश्राम व अन्य सभी सदस्यों को बधाई दिया व समस्त आए हुए अतिथियों का अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद दिया व गायन प्रतियोगिता के विजेता दीपक सोना को बस्तरियां कर्मा एल्बम में अपने साथ डुएट सॉन्ग में गाने का मौका दिया।



