रेलवे क्रिकेट स्पर्धा में खेलबो राजहरा फाउंडेशन की टीम रही विजेता।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।
नगर के वार्ड 26 स्थित रेलवे क्रिकेट ग्राउंड दल्लीराजहरा में तीन दिवसीय (09 से 11.10.2024 तक) लिजेंड ट्राफी -2024 का आयोजन किया गया । इस शानदार आयोजन में कुल 16 टीम ने हिस्सा लिया है इस आयोजन में वही खिलाड़ी जिनका उम्र 35 वर्ष से अधिक था वही पार्टिसिपेट किये, समापन समारोह आज दिनांक 11.10.2024 को हुआ जिसमें मुख्य अतिथि टी ज्योति/पार्षद वार्ड नं 26, समस्त अतिथि जी.के.आर्या /मुख्य स्टेशन प्रबंधक, खुशाल सिंह/मुख्य लोको निरीक्षक, प्रशांत बोकडे़/जे.ई, श टी.रमनाराव/चालक नियंत्रक, डी.एस.ध्रुव/कार्यालय अधीक्षक, पी.के.टंडन/लोको पायलट उपस्थि रहे।पहला सेमीफाइनल मैच- खैरवही और खेलबो राजहरा फाउंडेशन के बीच खेला गया जिसमें खेलबो राजहरा फाउंडेशन ने मैच जीतकर फाइल में प्रवेश किया।दुसरा मैच- रेलवे क्रिकेट दल्लीराजहरा और भर्रीटोला के बीच खेला गया जिसमें रेलवे दल्लीराजहरा की टीम ने मैच जीतकर फाइल में प्रवेश किया। फाइल मैच- खेलबो राजहरा फाउंडेशन और रेलवे क्रिकेट दल्लीराजहरा के बीच खेला गया जिसमें रेलवे क्रिकेट दल्लीराजहरा ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और खेलबो राजहरा फाउंडेशन की टीम ने 10 ओवर में 03 विकेट खोकर 115 बनाया उसके जवाब में रेलवे क्रिकेट दल्लीराजहरा की टीम ने 10 ओवर में 05 विकेट खोकर 95 रन ही बना पाई और इस प्रकार से इस आयोजन में विजेता खेलबो राजहरा फाउंडेशन रही और इस पूरे आयोजन में मैन आफ द सिरिज रविन्द्र कुमार , मैन ऑफ द मैच टीनू पांडे, बेस्ट बालर बबलू दर्रों रहे ।यह आयोजन बहुत ही रोमांचक रहा ईस आयोजन से सभी खिलाड़ी एवं दर्शक बहुत ही प्रभावित हुए और जिन्होने खेलना बंद कर दिया था वह इस आयोजन में शामिल होकर बहुत खुश हुए आगे भी इस तरह से हमेशा खेल में बने रहने के लिए अपने आप को विश्वास दिलाया और खेलने के बाद बहुत ही गौरवान्वित महसूस किया।