राजहरा युथ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अयोजित जिले के सबसे बड़े 4 दिवसीय भव्य रास गरबा का हुआ समापन।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा ।
नगर में राजहरा युथ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित बालोद जिले के सबसे बड़े रास गरबा का हुआ समापन। इस वर्ष रास गरबा ऑफ द सीजन का पुरस्कार तानिया सहजिया ने जीता। फिनाले में मुख्य अतिथि के रूप में राजहरा व्यपारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी, पीयूष सोनी,अमित कुकरेजा, सौरभ लुनिया, क्रांति जैन, संदीप गोगड़, नितिन लुल्ला, अजयन पिल्लई एवं विजय शर्मा उपस्थित थे। ज्ञात हो चार दिवसीय चले इस रास गरबा कार्यक्रम में प्रत्येक दिन विभिन्न थीम पर आधारित, नगर के सैकड़ो गरबा प्रेमियों में भारतीय सांस्कृतिक वेशभूषा में इस कार्यक्रम में भाग लिया। सीजन 6 में प्रथम पुरस्कार तानिया सहजिया ने जीता वही द्वितीय स्थान पर गीत जयसवाल एवं अमनदीप सिंह रहे। बेस्ट जोड़ी का पुरस्कार महेश जयसवाल एवं संध्या जयसवाल ने जीता। साथ ही अन्य पुरस्कार मोनिका भट्टाचार्या, सृष्टि कुकरेजा, वर्षा रामटेके, अंजू साहू, कोमल कुकरेजा, ऋतु सखरकर, मिलन सिंह, वंशिका भावना लुल्ला, कंचन साहू, तेजस्विनी सोनी, पायल राव, उषा चौधरी एवं अन्य प्रतिभागियों ने जीता । कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका किट्टी दावड़ा एवं मेघा हंसपाल ने निभाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोविंद वाधवानी ने कहा कि राजहरा नगर में इतने पारिवारिक वातावरण में गरबा आयोजित करने के लिए आयोजन समिति को ढेर सारी शुभकामनाएं। इस वर्ष रास गरबा में गरबा ड्रेस, भगवा थीम एवं कलर ऑफ इंडिया जैसे अनेक थीम पर आधारित था। 600 से भी अधिक प्रतिभागियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। राजहरा युथ वेलफेयर एसोसिएशन के संजीव सिंह ने बताया कि 6 वर्षो से इस कार्यक्रम को मिल रहे स्नेह को देखते हुए आने वाले वर्ष में और भी अच्छा कार्यक्रम कराने के लिए समिति बाध्य रहेगी इस सफल कार्यक्रम के लिए सभी सहयोगी, बीएसपी एवं स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।