छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

नगर पालिका निर्वाचक नामावली तैयार करने का संशोधित कार्यक्रम के संबंध में कार्यशाला नपा के सभागार में हुआ।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। नगर पालिका के सभागार कक्ष में नगर पालिका आम निर्वाचक नामावली तैयार करने का संशोधित कार्यक्रम कार्यवाही द्वितीय चरण मे प्राधिकृत अधिकारी एवं बी एल ओ के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के संशोधित आदेश में पूर्व में दावा / आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 में एक सप्ताह की वृद्धि करते क 30 अक्टूबर
2024 को ‍अंतिम तिथि नियत करते हुए छत्तीसगढ़ नगर पालिका फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए पूर्व में जारी कार्यक्रम आदेशों में संशोधित करते हुए निम्नानुसार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है l दावे / आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख व समय 30 अक्तुबर बुधवार अपरान्ह 3.00 बजे तक l दावे / आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तारीख 8 नवंबर शुक्रवार l प्ररूप क – 1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 8 अक्टुबर शुक्रवार एवं प्ररूप क – 1 में प्राप्त दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर मंगलवार निर्धारित है l
कार्यशाला में सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी हिंसाराम नायक एवं भूपेंद्र वारड़ेकर ने बताया कि प्रारूप- क में निर्वाचक अपना नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने, प्रारूप -ख मे त्रुटि सुधार के लिए, प्ररूप -ग में निर्वाचक नामावली से नाम विलोपित करने दावा- आपत्ति कर सकते हैं lविशेष रूप से प्ररूप – क 1 के संबंध में जानकारी दी गई कि बी एल ओ / नए मतदाता आच्छादित विधानसभा की निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करा लिए जाने के कारण नगर पालिका की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन प्ररूप क -1 मे दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2024 शुक्रवार निर्धारित है lइस कार्यशाला में भानु प्रकाश घोष, योगानंद सोम उप अभियंता, मुख्य लिपिक एलन चंद्राकर, ओम प्रकाश यादव,घनश्याम शर्मा, बुद्धिमान सिंह,देवनारायण,चिरंजीव, अभिजीत भगत, संतोष साहू, प्राधिकृत अधिकारी एवं बीएलओ उपस्थित रहे l

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button