छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

पिछले 25 दिनों से रेलवे इंस्टिट्यूट में चल रहे समर कैंप का समापन रविवार को हुआ।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। पिछले 25 दिनों से रेलवे इंस्टिट्यूट में चल रहे समर कैंप का समापन रविवार को हुआ। रेलवे के विभिन्न विभाग के अधिकारी को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सभा का संचालन कर बच्चों को पुरस्कृत कर उनके लिए विशेष नाश्ते का प्रबंध कर शिविर का समापन किया गया। जिसमे विशेष रूप से कुशल सिंग मुख्य चालक नियंत्रक, हरीश राव वरिष्ठ अनुभाग अभियंता DRZ विद्युत सामान्य, इंस्टीट्यूट के सचिव श्री टी रमना राव, उपाध्यक्ष श्री संतोष डडसेना, आए पी फ़ अधिकारी और इंस्टिट्यूट के पदाधिकारी श्री पुनेश्वर कुमार, सुश्री शशि मांडवी, श्री बसंत कुमार,धनसिंह ध्रुव उपस्थित थे। मंच संचालन एडवर्ड स्टीफेंस के द्वारा किया गया। सर्व प्रथम श्री एडवर्ड स्टीफेंस के द्वारा समर कैंप के विषय में संक्षिप्त रूप से बताया। इसमें कुल पंजीयन 268 बच्चों का हुआ जिसमें 144 लड़के व 124 लड़कियां रही, कैंप 1 मई से 25 मई तक चला, रोजाना बच्चों के लिए देसी चना गुड और अतिरिक्त में केला दूध, बिस्किट जैसे नाश्ते के रूप दिया जाता था, कुछ परिवार के लोगों ने अपने इच्छा से बच्चों के लिए नाश्ते का प्रबंध किया , और बच्चों के जन्मदिन की खुशी में स्वल्पाहार की व्यवस्था भी कराई। कैंप का मुख्य उद्वेश्य बच्चों को शारीरिक रूप से व्यायाम के माध्यम से उनको स्वस्थ बनाना, मोबाइल की आदत से दूर रखना, फुर्ती तंदुरुस्ती , ज्ञान की बाते आदि जैसे चीजों पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया।सभी विशेष अतिथियों के द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों को खेल और शिक्षा से लाभ के विषय में जानकर दी, और इंस्टिट्यूट के सभी मेंबरों को समर कैंप सफल बनाने हेतु बधाई दी। पुरस्कार वितरण में अनुशासन,समय , शारीरिक व्यायाम,खो खो, कब्बड्डी,फुटबॉल,क्रिकेट,किड्स गेम,रंगोली,ड्राइंग, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, नृत्य , और कैंप के सबसे अनोखा पुरस्कार बेस्ट एंटरटेनमेंट प्लेयर गरिमा निर्मलकर व प्राची डेहरवाल रही, सभी खेल में बाजी मारनी वाली खिलाड़ी रही कुमारी दिशा भास्कर ऑल राउंडर। बच्चों को ट्रेनिंग देने वाले ट्रेनर रहे श्री अजमेर सिंह रंधावा,श्री बबलू दर्रो, शशि मांडवी,खेमवाती साहू, श्री प्रवीण साहू, श्रीमती खुशबू साहू, टूक टूक सभी ट्रेनरों को कैंप की तरफ से सम्मान व पुरस्कृत किया गया। साथ ही आज योहान और दिव्यांश दो बच्चों का जन्मदिन भी मनाया गया। पुरस्कार वितरण के पश्चात सभी बच्चे एवं आए हुए अतिथियों के लिए नाश्ते का प्रबंध किया गया था, जिसमें चाउमिन ,पूरी, छोले, गुलाब जामुन, आइसक्रीम,केला दिया गया। सभी बच्चे समर कैंप में आकर खुश रहे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button