ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्लीराजहरा के तत्वाधान में 24 मई को प्रातः 11.00 बजे डॉ अंबेडकर मेमोरियल भवन में बैठक आहुत की गई।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के तत्वाधान में 24 मई 2025 प्रातः 11.00 बजे डॉ अंबेडकर मेमोरियल भवन में बैठक आहुत की गई । इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी,क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णा दुबे विशेष रूप उपस्थित थे । ज्ञात हो की कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रदेश, जिला व विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ अभियान के तहत राज्य में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष 25 मई 2025 को बालोद में विशाल संविधान रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित होने वाले हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हीरवानी के द्वारा सभी कांग्रेस जनों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में बालोद आकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई। जिला अध्यक्ष चंद्र हिरवानी के प्रथम नगर आगमन पर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया गया एवं उन्हें शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
*स्वागत भाषण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर ने दिया मंच संचालन विवेक मासीह,एवं आभार प्रदर्शन रवि जायसवाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर , काशीराम निषाद, रतिराम कोसमा, संगीता नायर, प्रमोद तिवारी, युवराज साहू, के ईश्वर राव, प्रदीप कुमार, विलियम भंवरा, पार्षद रोशन पटेल, सूरज विभार, प्राची सिंह, पावेंद्र कुमार, अनीता बाई, सुमारित उर्वासा, चंद्र प्रकाश सिन्हा,दिनेश उर्वासा ,संजय सोनवानी, भूपेंद्र दिल्लीवार,उपाध्यक्ष प्रदेश भारतीय बौद्ध महासभा हेमंत कांडे,तिलक मानकर, सचिव हलबा समाज संतोष घराना, जिला अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा दिलीप मेश्राम, भरत देवांगन, परितोष हंसपाल, रूबी एंथोनी, कुलदीप नॉन्हरे, सोहन खडसे,जसविंदर गिल, किशोर बांबेश्वर गौतम रामटेके, इंद्र कुमार करात,गोरे लाल बम्बेश्वर, अनिल रामटेके, ओमप्रकाश रामटेके ,अजय बघेल, नोमश रामटेके,आकाश सिंह, चन्द्रप्रकाश बर्सागडे, श्रीमती नीता कमल रामटेके, चंद्ररेखा नंदेश्वर ,ज्योत्सना मेश्राम एवं सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।