छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
युवा पार्षद स्वप्निल तिवारी ने सृजन ग्राउंड की साफ सफाई के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौपा ज्ञापन,अधिकारी ने दिलाया जल्द ही निराकरण का भरोसा।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा। नगर के टाउनशिप स्थित वार्ड क्रमांक 6, 7 के मध्य स्थित सृजन ग्राउंड की साफ सफाई को लेकर वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद स्वप्निल तिवारी ने नगर पालिका के सीएमओ भूपेन्द्र वार्डेकर को ज्ञापन सोपा । अधिकारी ने कहा कि कल से सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। पार्षद के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि टाउनशिप के छोटे बच्चे हर रोज शाम को ग्राउंड में खेलते हैं जहां कटीले वृक्ष 10 से 12 फीट लंबे हो चुके हैं इससे परिजनों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता है । पार्षद के इस पहल पर जल्द ही साफ सफाई का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।



