छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
जन एवम् समाजहित तथा गायन के क्षेत्र में लगातार किये जाने वाले उत्कृष्ट कार्य हेतु भिलाई आन्ध्र समिति द्वारा भाजपा पार्षद टी ज्योति को सम्मानित किया गया ।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ आंध्र समिति के तत्वावधान में पद्मश्री घंटशाला व पद्मविभूषण स्व. श्री एस.पी बालू की पुण्यतिथि के सुअवसर पर भिलाई सेक्टर 05 बालाजी मन्दिर आंध्रा भवन में आयोजित सामाजिक मिलन समारोह में वार्ड 26 की भाजपा पार्षद टी ज्योति विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं । जहां जनहित एवम समाजहित के क्षेत्र में व गायन क्षेत्र में लगातार किये जाने वाले उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हें सम्मानित किया गया ।
इस सम्मान पर पार्षद टी ज्योति ने छत्तीसगढ़ आंध्र समिति के प्रति आभार व्यक्त की है ।