छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

मूल निवासी बचाओ मंच बस्तर पर प्रतिबंध लगाना सरकार की अलोकतांत्रिक व तानाशाही फांसीवादी कदम है। – जनक लाल ठाकुर

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ के किसानों की समस्या, दल्ली राजहरा के स्थानीय बेरोजगारों को खदान, प्लांट में कार्य उपल्ब्ध कराने और बस्तर के मूल निवासी बचाओ मंच पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा और छत्तीसगढ़ माईंस श्रमिक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय दंडाधिकारी दल्ली राजहरा/ डौण्डी को सौंपा ज्ञापन।जनक लाल ठाकुर जी पूर्व विधायक डौण्डी लोहारा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है धान खरीदी के लिए आनलाइन टोकन सिस्टम से किसान काफी परेशान हैं, धान खरीदी केंद्रों पर बारदाना (बोरा) उपलब्ध नहीं है। और किसानों को स्वयं की बारदाना व्यवस्था करने का दबावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। सरकार 25 रु० प्रति बारदाना देने की बात कह रही है और किसान बाजार से 50-60 रु० प्रति बारदाना खरीदने को मजबूर हैं। सरकार धान खरीदी पर एकमुश्त 3100 रु० भुगतान करने का वादा किया था परन्तु 2300 -2320 रु० की दर से भुगतान किया जा रहा है सरकार का वादा झूठा साबित हो रही है। दल्ली राजहरा के स्थानीय बेरोजगारों द्वारा खदान/प्लांट में कार्य उपल्ब्ध कराने की मांग को लेकर लगातार 110 दिनों से दल्ली गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसक समस्या हल करने के लिए बीएसपी प्रबंधन द्वारा कोई ठोस पहल नहीं हुई है।
आगे ठाकुर जी ने कहा कि मूल निवासी बचाओ मंचों पर जन सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रतिबंध लगाना सरकार की अलोकतांत्रिक व तानाशाही फाॅसीवादी कदम है अपनी जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ने वाले निर्दोष मूल निवासी आदिवासियों को माओवादी बताकर फर्जी मुठभेड़ में मारकर वहां की जल जंगल जमीन को पूंजीपति कारपोरेट घरानों को कौड़ियों के मोल देकर पूरे बस्तर को बेचने की साजिश केंद्र एवं राज्य की बीजेपी सरकार द्वारा किया जा रहा है। पूरे बस्तर में प्रत्येक 5 किलोमीटर के दायरे में DRG, CRPF, BSF जैसे बड़े फ़ोर्स कैम्प लगाकर माओवादी (नक्सलवादी) को मारने के लिए नहीं बल्कि क्षेत्रीय व स्थानीय आदिवासी मूल निवासियों के परिवारों को डरा-धमका कर मारने व विस्थापित करने के लिए है। सरकार की इस प्रकार के कृत्य का छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ माईंस श्रमिक संघ, जिला किसान मोर्चा, व मानवाधिकार संगठन PUCL द्वारा इसका घोर निन्दा करते हुए पूर जोर विरोध करती है।
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ माईंस श्रमिक संघ, जिला किसान संघ व बेरोजगार संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाल कर नाराबाजी करते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी दल्ली राजहरा/डौण्डी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ माईंस श्रमिक संघ और छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के सोमनाथ उइके, राजाराम बरगद, सुरेन्द्र साहू, राम चरण नेताम, नासिक यादव, राजा, अमर सिंह, रेवा निषाद, (डौण्डी- लोहारा ब्लाक से)- गैंदसिंह ठाकुर, नवाब जिलानी, मुरारी प्रजापति, देवेन्द्र सिन्द्रामे, (डौण्डी ब्लाक से)- घनाराम, प्रेमलाल साहू, सोमन मरकाम, एवं बेरोजगार संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button