छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

वार्ड क्रमांक 26 एवम् 27 की मातृ शक्ति द्वारा आयोजित भागवत सप्ताह के उपरांत वार्ड की आयोजक समिति की 12 सदस्यों का सम्मान समाज सेवी बॉबी छतवाल द्वारा किया गया।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।

मातृ शक्ति का किया सम्मान वार्ड क्रमांक 26 एवम् 27 की मातृ शक्ति द्वारा आयोजित भागवत सप्ताह के उपरांत वार्ड की आयोजक समिति की 12 सदस्यों का सम्मान समाज सेवी बॉबी छतवाल द्वारा किया गया। समिति की बहनों का सम्मान साल और श्री फल भेंट कर किया गया, अपने संबोधन में बॉबी छतवाल ने कहा कि भागवत सप्ताह का आयोजन करके वार्ड की बहनों ने धर्म करम के प्रति अपनी जो रुचि दिखाई है वह सराहनीय है एवं बहुत ही जिम्मेदारी वाला कार्य है।उन्होंने आगे कहा कि आज के युग में कोई यह नहीं कह सकता कि औरत सिर्फ घर का काम ही कर सकती है और कुछ नहीं,एक नारी यदि चाह ले तो वह बड़े से बड़े कार्य को सम्पन्न के सकती है चाहे वह धार्मिक,सामाजिक,या राजनीतिक कार्य ही क्यों ना हो।मंडल महामंत्री रमेश गुजर ने भी वार्ड की माताओं को उनके इस सराहनीय कार्य की बधाई दी।इन बहनों का सम्मान किया गया ललिता साहू,रखूं यादव,दुलारी यादव,सीमा यादव,पिला बाई, रेवती साहू,सरस्वती यादव,गुंजा बाई,गायत्री,चित्रश्वरी यादव ,खुशबू ,ये सभी माताएं महतारी वंदन का लाभ भी ले रही है ,इनसे महतारी वंदन योजना के विषय में चर्चा की दौरान लाभ ले रही बहनों ने बताया कि हर माह एक हजार रुपए बराबर उनके खाते में पहुंच रहे है,जब से विष्णु देव साय जी की सरकार आई है ,माताओं बहनों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है,महतारी वंदन की राशि से घर का खर्च चलाने मै काफी मदद मिल रही है।मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद अदा किया।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button